स्केटिंग चैंपियनशिप में गोपालगंज के बच्चों ने मचाया धमाल
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित ऑल इंडिया इन्विटेशनल रियल गोल्ड ओपन स्केटिंग चैंपियनशिप में गोपालगंज के स्कॉलर एडुकेयर के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया। इस चैंपियनशिप में अंडर 7 में आराध्या गांव कंधवारिया मांझा ने रजत पदक, अंडर 11 में सुलभ कुमार गांव पकड़ी श्रीकांत ने रजत पदक और अंडर 15 में अभिषेक कुमार गांव जतहां ने स्वर्ण पदक जीता।
स्कॉलर एडुकेयर के निदेशक राजेश तिवारी ने बच्चों के इस शानदार प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह हमारे बच्चों की मेहनत और लगन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि हम आगे भी बच्चों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
स्केटिंग चैंपियनशिप में बच्चों के सफल प्रदर्शन के लिए खेल शिक्षक नीतीश राय को भी बधाई दी गई। उन्होंने कहा कि बच्चों ने कड़ी मेहनत कर यह सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि हम आगे भी बच्चों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
इस उपलब्धि से जिले के लोगों में भी खुशी की लहर है। लोग बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं।
यह भी पढ़े
स्केटिंग चैंपियनशिप में गोपालगंज के बच्चों ने मचाया धमाल
अनुच्छेद 370 हटाना सही,लेकिन चुनाव हो और राज्य का दर्जा मिले- सुप्रीम कोर्ट
सीवान के भगवानपुर हाट में प्रेम प्रसंग में युवक का गला रेत निर्मम हत्या