दरियापुर थानान्तर्गत अवैध हथियार के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिला के दरियापुर थाना पुलिस टीम द्वारा विधि व्यवस्था संधारण हेतु बाईक गस्ती कर थाना क्षेत्र के विभिन्न पुजा पंडालों का भ्रमण कर संदिग्धों पर नजर रखी जा रही थी । इसी कम में सुंदरपुर चौक पर 01 बाईक सवार व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने लगा। जिसे पुलिस बल द्वारा पकड़ कर पुछताछ एवं तलाशी लिया गया।
तलाशी के कम में 01 देशी कट्टा के साथ बाईक सवार चंचल कुमार, पे० केदार राय, साकिन बिसाही, थाना- दरियापुर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में दरियापुर थाना कांड सं0 566/24 दिनांक 11.10.24 धारा- 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया एवं कांड में संलिप्त अन्य की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता 1. चंचल कुमार, पे०- केदार राय, साकिन बिसाही, थाना दरियापुर, जिला-सारण। > जप्त / बरामद सामानों की विवरणी :- 1. देशी कट्टा 01, 2. मोटरसाईकिल-01, 3. मोबाईल-01 > टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :- पु०नि०कामेश्वर प्रसाद पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष दरियापुर थाना, प्र०पु०अ०नि० सिजय कुमार, सि०/1190 रामरेखा कुमार, सि०/823 दिनकर कुमार दरियापुर थाना, एवं थाना के अन्य कर्मी ।
यह भी पढ़े
छपरा के एकमा में बीच सड़क पर गुस्साए हाथी ने खिलौने की तरह पलटी कार, जान बचाकर भागा कार सवार
सिवान में अश्लील गानों पर महिला डांसर के साथ अवैध पिस्टल लहराते वीडियो वायरल
गया में एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, कई मामलों में था फरार
Raghunathpur: दक्षिणांचल के सुप्रसिद्ध रतन ब्रह्म स्थान पर 10 दिवसीय अखंड अष्टयाम का हुआ समापन
सीवान की खबरें : विजयदशमी के अवसर पर भंडारे का हुआ आयोजन
गया में एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, कई मामलों में था फरार