छिनतई  करने वाले 01 अभियुक्त को छिनी गयी मोटरसाइकिल के साथ  गिरफ्तार

छिनतई  करने वाले 01 अभियुक्त को छिनी गयी मोटरसाइकिल के साथ  गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

सारण जिला के पहलेजा थाना पुलिस ने शनिवार की   सुबह 04 बजे गुड्डू कुमार, पिता विजय राय, साकिन – सबलपुर पछियारी टोला, थाना – सोनपुर, जिला सारण से पटना जाने के क्रम में जेपी सेतु पुल पर मोटरसाइकिल सवार 03 अपराधियों द्वारा चाकू का भय दिखाकर मोटरसाइकिल और बैग छीन लिया गया |

इस घटना की सुचना गुड्डू कुमार द्वारा थानान्तर्गत भ्रमणशील गस्ती दल को दी गयी । गस्ती दल द्वारा त्वरित करते हुए छिनी गयी मोटर साइकिल व् बैग के साथ 01 व्यक्ति पियूष कुमार को पकड़ा गया | इस सम्बन्ध में पहलेजा थाना कांड संख्या 118/24 दिनांक-19.10.24 धारा-309 (4) बी०एन०एस० दर्ज कर कांड में संलिप्त 02 अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता:- 1. पियूष कुमार, पिता-मंटू सिंह, सा०-नखाश चौक घोड़ा बाजार, थाना- हरिहरनाथ, जिला सारण | जप्त/बरामद सामानों की विवरणी:- 1. मोटरसाईकल -01, 2. चाकू-01, 3. बैग-01 4. लोहे का फाइटर 01, 5. नगद – 163 रु० > टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारीः-
पु०अ०नि० श्वेता कुमारी, थानाध्यक्ष पहलेजा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।

 

सारण पुलिस ने विशेष अभियान चला 65 अभियुक्तों को किया   गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में असामाजिक तत्वों / अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन / बिक्री/भण्डारण / निर्माण / परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक- 18.10.2024 को विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में कुल 65 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया,

जिसमें शराब कारोबार में-31, शराब सेवन-20, वारंट-06, चोरी-05, हत्या का प्रयास-01, sc/st एक्ट में-01 एवं अनैतिक देह व्यापार में-01 अभियुक्त शामिल हैं। सारण जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल 74 वाहनों से 1,47,500 रु0 जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत, देशी शराब-1259.50 ली०, विदेशी शराब-2.70 ली०, स्प्रीट-27 ली0, गैस सिलेन्डर-06, तसला-03, गैस चुल्हा-04, ट्रक-01, ट्रैक्टर-02, मोटर-01, मोटरसाईकिल-03, हाईवा 01 एवं छड़ 01 ट्रैक्टर बरामद।

यह भी पढ़े

मशरक थानान्तर्गत नशीले पेय पदार्थ के सेवन से हुए घटना में सभी 08 नामजद अभियुक्त न्यायिक हिरासत में 

असली वर्दी में नकली पुलिस गिरफ्तार, खाकी का रौंब झाड़ करता था वसूली

लाखों रुपये मूल्य के हाथी के दांत के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार:मुंगेर में पुलिस और एसएसबी ने की कार्रवाई

नई दिशा परिवार के तत्वाधान में 51 महिलाओं का सामूहिक छठ व्रत का होगा आयोजन

 सिधवलिया की खबरें : पैक्स चुनाव के सफल संचालन के लिए विभिन्न कोषांगों का हुआ  गठन

बिहारी शिक्षकों की दीपावली पर्व

Leave a Reply

error: Content is protected !!