वाहन जाँच के दौरान चोरी के मोटरसाईकिल के साथ 01 व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिला के गौरा थानान्तर्गत गौरा बाजार के पास थाना पुलिस टीम के द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम के द्वारा मोटरसाईकिल सवार संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच / तलाशी ली जा रही थी। जिसे देख 01 मोटरसाईकिल सवार 01 व्यक्ति भागने का प्रयास किया। जिसे गौरा थाना के पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया।
पकड़ाये व्यक्ति से पूछ-ताछ एवं जाँच में उक्त मोटरसाईकिल के संबंध में पूछा गया तो उक्त व्यक्ति राजकुमार साह, पिता शंकर साह, साकिन- रामपुर, थाना- इसुआपुर, जिला- सारण के द्वारा मोटरसाईकिल से संबंधित कोई कागजात उपस्थित नहीं किया गया और न ही मोटरसाईकिल के संबंध में कोई संतोषजनक जबाब दिया। जाँचोपरांत यह ज्ञात हुआ कि उक्त मोटरसाईकिल चोरी का जिसका नंबर प्लेट बदल कर उपयोग किया जा रहा है। इस संदर्भ में गौरा थाना कांड सं0-144/24, दिनांक-03.10.2024 धारा-317 (5)/318 (4) बी०एन०एस० दर्ज कर अभियुक्त राजकुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-
1. राजकुमार साह, पिता शंकर साह, साकिन रामपुर, थाना- इसुआपुर, जिला- सारण। > जप्त / बरामद सामानों की विवरणीः-
चोरी की गई मोटरसाईकिल -01 > टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-
पु०अ०नि० बाजीगर कुमार थानाध्यक्ष गौरा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर में बढ़ी अपराधिक वारदाते : दिनदहाड़े सीएसपी लूट के बाद हुई चैन स्नैचिंग
केदारनाथ सिंह पूर्व अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ की पुण्य तिथि मनाई गई
शारदीय नवरात्र के दूसरे माता ब्रह्मचारिणी की हुई पूजा अर्चना
सिवान जिला प्रशासन ने किया स्वर्ण पदक विजेता ग्रेपलिंग खिलाड़ीयो को सम्मानित