नगर थानान्तर्गत देशी पिस्टल के साथ 02 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

नगर थानान्तर्गत देशी पिस्टल के साथ 02 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, छपरा :

01 देशी पिस्टल, 02 मैग्जीन, 05 जिन्दा कारतुस, 01 चाकू एवं 01 चार पहिया वाहन किया गया जप्त, आज दिनांक-17.12.24 को समय करीब 01:30 बजे नगर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मजहरूल चौक के पास जिला पार्षद आवास से पूरब सड़क पर एक काले रंग का महिन्द्रा थार में 02 व्यक्ति अवैध हथियार लेकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है।

प्राप्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए बताये स्थान पर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में 01 देशी पिस्टल, 02 मैग्जीन, 05 जिन्दा कारतुस, 02 चाकू एवं 01 चार पहिया वाहन जप्त कर 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। इस संदर्भ में नगर थाना कांड सं0-726/24 दिनांक-17. 12.24, धारा 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-
1. मनीष कुमार राय, पिता विरेन्द्र कु० राय, साकिन- नैनी, थाना- मुफ्फसिल, जिला- सारण।

2. श्याम कुमार, पिता- स्व० शलेन्द्र कुमार सिंह, साकिन- नैनी, थाना मुफ्फसिल, जिला- सारण।
जप्त / बरामद सामानों की विवरणी :-
1. देशी पिस्टल-01, 2. जिंदा कारतुस 05, 3. मैग्जीन 02, 4. चाकू 01, 5. महिन्द्रा थार- 01
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-
1. पु०नि० संजीव कुमार थानाध्यक्ष नगर थाना

2. पु०अ०नि० यशवंत कु० सिंह

3. स०अ०नि० सुमन कुमार

4. स०अ०नि० अजीत कुमार

5. स०अ०नि० मौ० चुन्नुद्दीन

6. सि0/1199 सुबोध कुमार।

यह भी पढे़

 सारण पुलिस ने 1678.68 ली० अंग्रजी शराब  के साथ को किया ट्रक  जप्त 

बिहार में पिछले 5 वर्षों में डेटा खपत में 15 गुना की बढ़ोतरी हुई है- मुख्‍य सचिव अमृत लाल मीणा

विवाहित महिला को ये बात किसी को नहीं बताना चाहिए

भिखारी ठाकुर के 29 गो रचना प्रकाशित भइल रहे

भोजपुरी समाज के विलक्षण कलाकार भिखारी ठाकुर के जयंती पर शत-शत नमन!

शरद पवार ने पीएम मोदी से की क्यों की भेंट?

Leave a Reply

error: Content is protected !!