अकिलपुर थानान्तर्गत लुट की घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

अकिलपुर थानान्तर्गत लुट की घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क :
बिहार के पटना जिला के  अकिलपुर थानान्तर्गत छितर चक व चिरैया टोक के बीच पुल के पास 02 व्यक्तियों के द्वारा आरोहन फाइनेंसियल सर्विस लिमिटेड कंपनी के फिल्ड स्टाप मुकेश कुमार, पिता-रूदल सिंह, साकिन- सिरसी, थाना-बख्तियारपुर, जिला-पटना के साथ लूट की घटना कारित कर भाग रहे व्यक्तियों में से 01 व्यक्ति को ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया तथा इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
उक्त सूचना पर अकिलपुर थाना पुलिस टीम द्वारा तत्क्षण कार्रवाई करते हुए उक्त घटना में संलिप्त दूसरे व्यक्ति को लूट कर भाग रहे बैग के साथ पकड़ लिया गया। पूछताछ एवं जॉच के क्रम में यह बात प्रकाश में आई की पकड़ाये हुए दोनों व्यक्तियों 1. कुन्दन कुमार, पिता-स्व0 दिलीप राय 2. आकाश कुमार, पिता- लालबाबु राय दोनों साकिन- नक्टादियर, थाना- दीघा, जिला-पटना के द्वारा लुट की घटना कारित की गई है। जिस संदर्भ में आवेदक के आवेदन के आधार पर अकिलपुर थाना कांड सं0-60/24 दिनांक-05.09.24 धारा-309(6)/317(2) बी0एन0एस0 दर्ज कर उक्त दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता:-
01. कुन्दन कुमार, पिता-स्व0 दिलीप राय, साकिन- नक्टादियर, थाना- दीघा, जिला-पटना ।
02. आकाश कुमार, पिता- लालबाबु राय, साकिन- नक्टादियर, थाना- दीघा, जिला-पटना ।
जप्त/बरामद सामानों की विवरणी:-
1. नगद राशि-1000 रूपया, 2. पीतल का हाथ कड़ा-01, 3. बैग-01
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी:-
पु0अ0नि0 विनोद कुमार राम थानाध्यक्ष अकिलपुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।
सारण पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर…..

यह भी पढ़े

स्वंय को वरीय पुलिस पदाधिकारी का रीडर बताकर रूपया मांगने वाले के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

मिट्टी के ही क्‍यों बनाए जाते हैं गणेश जी, पुराणों में भी है ज‍िक्र, घर पर बनाते हुए रखे इन बातों का ध्‍यान 

गणेश चतुर्थी पर इस शुभ मुहूर्त में करें गणपति बप्पा की स्थापना  

कटिहार में गैंगवार..! कुख्यात कारे यादव को अपराधियों ने मारी गोली

सारण में नदी तटों के आसपास घाट बनाने योग्य स्थलों की पहचान करें-डीएम

अखंड सौभाग्‍य के लिए महिलाओं ने किया हरितालिका तीज व्रत

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!