Breaking

लोडेड देशी पिस्टल एवं 04 जिंदा कारतूस के साथ 02 अपराधी गिरफ्तार

लोडेड देशी पिस्टल एवं 04 जिंदा कारतूस के साथ 02 अपराधी गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के उचकागांव थाना पर गुप्त सूचना मिली कि दिनांक 27/09/2024 को उत्तर प्रदेश से शराब कारोबारी शराब लेकर कुचायकोट मैरवा सड़क होकर सिवान जाने वाले है। सूचना के सत्यापन हेतू थानाध्यक्ष उचकागांव थाना के नेतृत्व में टीम गठित कर ग्राम सुरवनिया में मुख्य सड़क पर वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया।

वाहन जांच के कम में 1. शहजाद एवं 2. विशाल कुमार को एक लोडेड देशी पिस्टल, चार जिन्दा कारतूस एवं एक चोरी की कार के साथ गिरफ्तार किया गया है।

उक्त अभियुक्त शहजाद द्वारा नीरज यादव पिता पारस यादव ग्राम बलेसरा जहरुल्लेहाता थाना उचकागांव पर फायरिंग की घटना को अंजाम अपने साथियों के साथ मिलकर दिया गया था जिसमे यह फरार चल रहा था।गिरफ्तार दोनो अभियुक्त शराब के कांड में फरार चल रहा था।

गिरफ्तार अपराधी का नाम व पता कुछ इस प्रकार है 1. शहजाद पिता जैनुल हजाम उर्फ जैनुल हक ग्राम पकौली नारायण थाना फुलवरिया 2 विशाल कुमार पिता बलिन्द्र यादव ग्राम सिसवनिया थाना उचकागांव जिला गोपालगंज, इनके पास से जो सामान बरामद हुई है इसमें लोडेड देशी पिस्टल 01जिन्दा कारतूस-04 कार-01 (चोरी की)शहजाद (वांछित कांड) -1 उचकागांव थाना काड संख्या-312/24 दि० 17/09/2024 धारा 126 (2)/115(2)/308(5)/109/351(2)/3(5) BNS एवं 27 शस्त्र अधि० 2. फुलवरिया थाना कांड सं0 296/23 दि० 16.08.23 धारा 341/342/323/324/307/504/34 भा०द०वि० 3. फुलवरिया थाना कांड सं0 261/24 दि० 15.09.24 धारा 317 (5) BNS एवं 30 (ए) बि०म०नि० एवं उत्पाद अधि० 2018

यह भी पढ़े

सारण पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में 24 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

सोनपुर थानान्तर्गत लूट कांड का उद्भेदन कर 03 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

एसपी सारण द्वारा डोरीगंज में कल रात हुई गोलीबारी घटना का स्थल निरीक्षण एवं दियारा क्षेत्र में विशेष सर्च आपरेशन

एक नेशन एक इलेक्शन के तर्ज पर देश में लागू होना चाहिए एक समान शिक्षा प्रणाली: जीतनराम मांझी

दुर्गा पूजा अखाड़ा व जलूस मे डीजे, आर्केस्ट्रा व धारधार हथियार पर रहेगा प्रतिबंध 

जयंती पर याद की गई स्वर कोकिला लता मंगेशकर, छात्रों ने दी श्रद्धांजलि

सीवान के अर्पित आदित्य का ग्लोबल ब्रांडेड साफ्टवेयर अमेरिकी कंपनी में 54 लाख रुपये के पैकेज पर हुआ चयन

सीवान के अर्पित आदित्य का ग्लोबल ब्रांडेड साफ्टवेयर अमेरिकी कंपनी में 54 लाख रुपये के पैकेज पर हुआ चयन

Leave a Reply

error: Content is protected !!