छपरा मुफ्फ्सिल थानान्तर्गत कुल-200 लीटर देशी शराब के साथ 03 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विषेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मेंः-
दिनांक-22.09.24 को मुफ्फसिल थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि साढ़ा के पास 02 माटरसाईकिल एवं 01 स्कूटी पर तीन व्यक्ति शराब लेकर छपरा की ओर जाने वाला है।
उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए साढ़ा के पास पहूँँच कर छापामारी प्रारंभ किया। छापामारी के क्रम में कुल- 200 ली0 देशी शराब, स्कूटी-01 एवं मोटरसाईकिल-02 जप्त कर 03 अभियुक्त 1. गुड्डु कुमार, पिता- बिगन मांझी, साकिन- नैनी, थाना- मुफ्फसिल, जिला- सारण 2. पवन कुमार, पिता- सोहन राय, साकिन- साढ़ा, थाना- मुफ्फसिल, जिला- सारण 3. संजय महतो, पिता- पुलिस महतो, साकिन- लोहछा विश्वरपुर पथरा, थाना- डेरनी, जिला- सारण को गिरफ्तार किया। इस संबध में मुफ्फसिल थाना कांड सं0-580/24 दिनांक-22.09.2024 धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि0 दर्ज किया गया। इस कांड में संलिप्त शराब तस्करों/ कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता:-
1. गुड्डु कुमार, पिता- बिगन मांझी, साकिन- नैनी, थाना- मुफ्फसिल, जिला- सारण।2. पवन कुमार, पिता- सोहन राय, साकिन- साढ़ा, थाना- मुफ्फसिल, जिला- सारण।3. संजय महतो, पिता- पुलिस महतो, साकिन- लोहछा विष्वरपुर पथरा, थाना- डेरनी, जिला- सारण। जप्त/बरामद सामानों की विवरणी:-
1. देशी शराब:- 200लीटर, 2. मोटरसाईकिल-02, 3.स्कूटी-01 टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी:- 1. पु0नि0-सह-थानाध्यक्ष विषाल आनंद मुफ्फसिल थाना, प्र0पु0अ0नि0 चंद्रभान कुमार एवं थाना के अन्य कर्मी।
यह भी पढ़े
बालाजी के भक्तों पर नहीं दिखा लड्डू विवाद का प्रभाव
पुलिस बनने का भूत सवार था, बन बैठा साइको पुलिस के शौक ने हवालात पहुंचा दिया
फिर मामूली विवाद में आपस मे भिड़ गये छात्र, एक छात्र घायल
नेपाल में बड़ा सड़क हादसा: भारतीय बस पलटी, 23 यात्री गंभीर रूप से घायल
ट्रेनों में तोड़फोड़ करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी- रेल मंत्री