स्वाट/सर्विलांस व थाना लोनीकटरा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय 03 शातिर मादक पदार्थ तस्करों को किया गया गिरफ्तार 

स्वाट/सर्विलांस व थाना लोनीकटरा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय 03 शातिर मादक पदार्थ तस्करों को किया गया गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

कब्जे से 23.490 किग्रा मारफीन/स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 24 करोड़ रुपये) व घटना कारित करने में प्रयुक्त दो अदद कार बरामद-

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):


यूपी के बाराबंकी जनपद में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी   दिनेश कुमार सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों तथा मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 अखिलेश नरायण सिंह के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ श्री जयेन्द्र नाथ अस्थाना के पर्यवेक्षण में दिनांक 25.09.2023 को स्वाट/सर्विलांस व थाना लोनीकटरा की संयुक्त पुलिस टीम को डिजिटल डेटा व मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई।

पुलिस टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय 03 शातिर मादक पदार्थ तस्करों 1. शनि वर्मा उर्फ रोहित पुत्र संजय वर्मा निवासी पूरे लदई मजरे दुन्दीपुर थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी हाल पता खुरदही बाजार माड़रमऊ थाना सुशांत गोल्फ सिटी जनपद लखनऊ, 2. अशोक कुमार पुत्र स्व. रामकिशोर निवासी पनिहल थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी, 3. महेन्द्र सिंह उर्फ विक्कू पुत्र महादेव निवासी दहिला थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी को मंगलपुर रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर कब्जे से 23.490 किलोग्राम नाजायज मारफीन/स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 24 करोड़ रुपये), 02 अदद कार, 03 अदद मोबाइल व 1385/- रुपये नकद बरामद किये गये एवं दो अभियुक्त मौके से फरार हो गये। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना लोनीकटरा पर मु0अ0सं0 289/2023 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।

पूछताछ व जांच से प्रकाश में आया कि अभियुक्तगण का अवैध मादक पदार्थों की तस्करी का एक संगठित गिरोह है। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा अन्य अभियुक्तों के साथ जनपद बाराबंकी, लखनऊ, व आस पास के जनपदों के साथ-साथ अन्य प्रान्तों में भी अवैध मादक पदार्थ की तस्करी बरामद दोनों गाड़ियों के माध्यम से बड़े पैमाने पर की जा रही थी। जांच से ज्ञात हुआ कि वांछित/फरार अभियुक्त हाजी सहबाज द्वारा पब्लिक में दैन्य छवि हेतु अपने घर के अग्र भाग को कच्चा व टूटा-फूटा रखा गया है जिससे उसके इस तस्करी के कृत्य पर किसी को संदेह न हो किन्तु अन्दर से उसका घर बहुत बड़ा व आधुनिक सुख सुविधाओं से युक्त है। वांछित/फरार अभियुक्त हाजी सहबाज, ओसामा व गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा क्रूड माल, केमिकल का क्रय व फाइन मारफीन/स्मैक का प्रोडक्शन एवं विक्रय कहां किया जाता था इसकी भी जांच की जा रही है। वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा है। अभियुक्तों के मोबाइल तथा पूछताछ से कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर लोगों की संलिप्ता की भी जांच की जा रही है। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है।

 

यह भी पढ़े

डॉ0 सिताराम सिंह एसोसिएन ऑफ सर्जन के प्रदेश अध्यक्ष बने

कनाडा-भारत तनाव का सिख समुदाय पर क्या असर पड़ेगा ?

लाल बहादुर शास्त्री जयंती की सफलता हेतु बैठक का आयोजन

भोजपुरी के भागीरथ, सुप्रसिद्ध साहित्यकार पाण्डेय कपिल जी के जयंती पर बेर बेर नमन बा!

दीदीजी फाउंडेशन ने डॉ. आर. बी. अनुरागी को दिया डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान

मुजफ्फरपुर में दोस्त ने दोस्त का किया अपहरण,  फिरौती में मांगी 20 लाख रूपया

सब्जी बेचकर कमाए लाखों करोड़ों रुपए जानिए कैसे

इलाज के दौरान गर्भवती महिला की हुई मौत, परिजनों ने चिकित्सक एवं नर्स के खिलाफ इलाज में लापरवाही बरतने को लेकर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई

Leave a Reply

error: Content is protected !!