अवतारनगर थानान्तर्गत 03 मोबाइल लूटेरो को जनता के सहयोग से पकड़ा गया

अवतारनगर थानान्तर्गत 03 मोबाइल लूटेरो को जनता के सहयोग से पकड़ा गया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

लुटे गए मोबाइल के साथ लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और चाकू भी बरामद |

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

पुलिस अधीक्षक सारण के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा नागरिक -केंद्रित पुलिसिंग पर विशेष जोर दिया जा रहा है | इसी क्रम में दिनांक – 08.08.2024 को करीब 07:00 बजे सुबह अवतारनगर थानान्तर्गत ग्राम छोटा झौवा चौर में 01 मोटरसाइकिल पर सवार 03 युवकों द्वारा चाकू का भय दिखाकर मवेशी चरा रहे एक नाबालिक लड़का से 01 मोबाइल लूट की घटना को कारित किया गया |

इस घटना के तुरंत बाद पीड़ित द्वारा हो-हल्ला करने पर आस-पड़ोस के लोग जुट गए और उक्त मोटरसाइकिल सवार तीनों लूटेरों को पकड़ कर थाना को सूचित किया गया | उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अवतारनगर थाना पुलिस दल द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों युवको को हिरासत में लेते हुए उनके पास से लुटे गए मोबाइल के साथ 03 अन्य मोबाइल, लूट में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल और 01 चाकू भी बरामद किया गया |

 

सत्यापन के क्रम में तीनो की पहचान 1. आकाश कुमार, उम्र- 18 वर्ष, पिता- सूरज चौधरी , सा०- मानुपुर 2. गोलू कुमार,उम्र- 18 वर्ष, पिता- जीतन राय, सा०- सैदपुर बगही, 3. विधान कुमार,उम्र- 19 वर्ष, पिता- बबन राय, सा०- सैदपुर बगही, सभी थाना- दिघवारा, जिला- सारण के रूप में की गयी है | इस संबंध में अवतारनगर थाना काण्ड संख्या- 199/24, दिनांक – 08.08.2024, धारा- 309(4) भा0न्या0सं0 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है | सारण पुलिस जिलेवासियों से पुलिस के सहयोग करने की अपील करती है |
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:-
1. आकाश कुमार, उम्र- 18 वर्ष, पिता- सूरज चौधरी , सा०- मानुपुर, थाना- दिघवारा, जिला- सारण |
2. गोलू कुमार,उम्र- 18 वर्ष, पिता- जीतन राय, सा०- सैदपुर बगही , थाना- दिघवारा, जिला- सारण
3. विधान कुमार,उम्र- 19 वर्ष, पिता- बबन राय, सा०- सैदपुर बगही , थाना- दिघवारा, जिला- सारण |
जप्त/बरामद सामानों की विवरणी :-
लुटे गए मोबाइल :- 01,अन्य मोबाइल :- 03, लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल:- 01,चाकू:- 01
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-
अवतारनगर थाना एवं थानान्तर्गत आम जनता |

यह भी पढ़े

पटना में प्रेमिका के भाई को मारी गोली…3 आरोपी गिरफ्तार

औरंगाबाद में फरार चल रहे नक्सली को पुलिस ने दबोचा

सारण डीएम और एसपी के नेतृत्व में जिला प्रशासन, सारण पुलिस और खनन विभाग की हुई संयुक्त छापेमारी

संकट की घड़ी में पूरा देश वायनाड पीड़ितों के साथ- PM मोदी

बिहार-झारखंड में मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर सीताराम रजवार गिरफ्तार

पं दीनदयाल नगर में भगवान शंकर का प्रतिदिन होता है अलग-अलग श्रृंगार

बिहार पृथ्वी दिवस पर विद्यार्थियों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!