04 फरार आरोपियों के घरों की कुर्की जब्ती के लिए पुलिस ने कोर्ट से मांगा आदेश
श्रीनारद मीडिया, आर के, हुसैनगंज, सीवान, (बिहार)
सीवान जिले के हुसैनगंज थाने के स्थानीय खानपुर खैरांटी गाँव के निवासी उत्तम शर्मा द्वारा पूर्व में एक मारपीट के मामले में अपने ही गाँव के थाना कांड संख्या 54/18 के तहत 12 लोगों पर एससी /एसटी का मामला दर्ज कराया गया था. उस कांड के अनुसंधानकर्ता हुसैनगंज थाने के एएसआई वी के रंजन ने बताया कि एक मामले में खानपुर खैरांटी के 12 आरोपियों में 8 आरोपी कुछ माह पूर्व ही सीवान न्यायालय से जमानत करा चुकें हैं. वहीं 4 अभियुक्त जिसमें जीशान हैदर, गुफरान, सुहैल आज़म व आतिर सिद्दीकी अभी भी फरार चल रहे हैं. एडीजे प्रथम सीवान के न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार की कॉपी 4 आरोपियों के घर पर पुलिस द्वारा 29 सितंबर 2020 को चस्पाकर दिया गया था. साथ ही यह निर्देश दिया गया था कि अगर 24 ऑक्टुबर 2020 तक सभी फरार अभियुक्त सीवान न्यायालय में आत्मसमर्पण कर जमानत सभी लें,अन्यथा उन सभी के विरुद्ध पुलिस अपनी कार्यवाही करते हुए कुर्की जब्ती करेगी. पुलिस द्वारा इतना आश्वासन के बावजूद भी चारों आरोपियों ने अभी तक न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं किया है. इस संदर्भ में एएसआई वी के रंजन द्वारा न्यायालय से उन चारों फरार अभियुक्तों की कुर्की जब्ती का आदेश निर्गत करने की मांग की है.
यह भी पढ़े
विश्व जल दिवस : जल संरक्षण के लिए कदम बढ़ाए, जल के अनावश्यक बर्बादी को रोके
प्रमुख खबरे : पटना में हाइवा ट्रक बाइक की टक्कर में व्यवसायी की हो गई मौत
बिहार दिवस : बिहार की ही मिट्टी से बनी हैं देश की मजबूत बुनियाद की अधिसंख्य ईंटें
रंगों का त्यौहार होली उत्साह एवं प्रेम का प्रतीक शांतिपूर्वक मनाए पर्व : एसडीएम
आंखों में इंतजार की हर रात काट दी, तेरे बेगैर अबकी भी बरसात काट दी-शमीम अंजुम