परसा थानान्तर्गत पुलिस पर हमला करने वाले 05 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सारण जिला के परसा थानान्तर्गत ग्राम सगुनी में थाना गश्ती दल द्वारा रोड पर भीड़ एकत्रित पाया, जहाँ 01 व्यक्ति स्थानीय ग्रामीणों के साथ हल्ला-गुल्ला कर रहा था | यातायात अवरुद्ध न हो एवं विधि -व्यवस्था संधारण हेतु हंगामा कर रहे उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेने के क्रम में शराब सेवन किया हुआ प्रतीत हुआ, जिसे ब्रेथ एनालाईज़र मशीन से जांच कराने हेतु पुलिस वाहन में बैठाया गया तो वहां पर उपस्थित ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध कर उक्त व्यक्ति को वाहन से उतारने लगे | पुलिस द्वारा मना करने एवं समझाने पर भी वे लोग नहीं माने और उग्र होकर पुलिस बल के साथ धक्का-मुक्का करते हुए गाडी में बैठाये गए व्यक्ति को छुड़ा लिया |
उग्र भीड़ द्वारा पुलिस के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया एवं सशस्त्र बल का राइफल छिनने का प्रयास किया | भीड़ द्वारा 01 पुलिसकर्मी को जान मारने के नियत से गला दबाया गया | साथ ही पुलिस वाहन को ईंट- पत्थर एवं लाठी -डंडा से प्रहार कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया | इस संबंध में पुलिस पर हमला एवं पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त करने में शामिल लोगो को चिन्हित कर 19 नामजद एवं कुछ अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध परसा थाना कांड संख्या-271/24,
दिनांक-19.08.24,धारा-191(2) 190/223/126(2)/115/118(1)/109/132/121(1)/ 121(2) /113(5) भा0न्या0सं0 दर्ज किया गया है | इस घटना में संलिप्त 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है एवं अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु छापामारी की जा रही है | कानून को हाथ में लेने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी|
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:-
1. विजय महतो, पिता- राजनारायण महतो, सा०- सगुनी, थाना- परसा, जिला- सारण |
2. जगमोहन महतो, पिता- राजनारायण महतो, सा०- सगुनी, थाना- परसा, जिला- सारण |
3. संजय महतो उर्फ़ लुलु महतो , पिता- शिवनारायण महतो, सा०- सगुनी, थाना- परसा, जिला- सारण |
4. अजय महतो उर्फ़ बीरबल, पिता- शिवनारायण महतो, सा०- सगुनी, थाना- परसा, जिला- सारण |
5. उषा देवी , पति – त्रिभुवन महतो, सा०- सगुनी, थाना- परसा, जिला- सारण |
यह भी पढ़े
हक दो वादा निभाओ अभियान को लेकर 21 अगस्त को भाकपा माले प्रखंड कार्यालय पर करेगा प्रदर्शन
जाम से सड़कों पर दिनभर रेंगती रहीं गाड़ियां, 10 मिनट की दूरी तय करने में लगा आधा घंटा
औरंगाबाद पुलिस को बड़ी सफलता, बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश
गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बक्सर का पीपी रोड का इलाका, मची भगदड़, इलाके में दहशत
रवींद्र हत्याकांड में पांच आरोपित पुलिस ने किया गिरफतार
गया में 50 हज़ार रूपये के इनामी कुख्यात अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार