Breaking

बैंक कर्मी हत्याकांड में संलिप्त 05 शार्प शूटर्स गिरफ्तार,05 हथियार,15 जिंदा कारतूस बरामद

बैंक कर्मी हत्याकांड में संलिप्त 05 शार्प शूटर्स गिरफ्तार,05 हथियार,15 जिंदा कारतूस बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला से मांझागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लहलादपुर में 14-06-2023 कॉ समय करीब 06:00 बजे शाम में बैंक कैशियर रविन्द्र कुमार यादव को अपराधकर्मीयों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस संदर्भ में मृतक के भाई के फर्दबयान के आधार पर माझागढ़ थाना कांड संo 195 / 23 दिनांक 15.0623 धारा 302/34 भा० द०वि० एवं 27 आम्र्स एक्ट दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक गोपालगंज के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए तीन अभियुक्त 1.मिथुन कुमार 2 छोटेलाल यादव एवं 3 तलन यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।

गठित टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय आसूचना के आधार पर इस कांड में संलिप्त पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकल, दो पिस्टल, दो देशी कट्टा एक रिवाल्वर दो मैग्जीन एवं 15 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने पूरे टीम को 10,000 रुपये की राशि से किया पुरस्कृत ।
बरामद समान-
(1) मोटरसाईकल 02 (घटना में प्रयुक्त)(2) पिस्टल-02 (3). देशी कट्टा 02 (4). रिवॉल्वर-01 (5). मैग्जीन 02.(6). जिन्दा कारतूस 15 (7) मोबाईल-03
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
(1). रंजन राम, पिता-सद राम, सा०- सफापुर, थाना-माझागढ़( 2.) अनुप राम, पिता-रामु राम, सा०- सफापुर, पाना-माझागढ(3 )विजय राम, पिता-मनोज राम रा०- उदन्त राय बंगरा थाना-थावे (4). विक्की राम पिता राजेश राम सा०-मीरसुरहिया थाना बडहरिया, जिला सिवान
(5.) खालिद पिता मो० यासिन सा०-हरपुर थाना बडहरिया, जिला सिवान
रंजन राम एवं विजय राय का अपराधिक इतिहास:-
1. माझागढ़ थाना का संo-362 / 21 दिनांक 30.12.2021 धारा-399/402/414 भा०द०वि० एवं (25 (1-b) a/26/35 आर्म्स एक्ट
छापामारी दल के सदस्य-
1. श्री प्रांजल, अनु०पु०पदा० सदर
2. पु०नि० हिरालाल प्रसाद, सदर अंचल
3.पु०अ०नि० विशाल आनन्द, थानाध्यक्ष माझागढ़
4. पु०अ०नि० अमरेन्द्र साह, थानाध्यक्ष विशम्भरपुर
5. पु०अ०नि० शशि रंजन, थानाध्यक्ष थावे थाना
6. पु०अ०नि० दिनेश यादव, तकनीकी शाखा प्रभारी 7. पु०अ०नि० विकास कुमार पाण्डेय, तकनीकी शाखा
8. पु०अ०नि० श्याम नारायण प्रसाद, मांझागढ़ थाना
9. पु०अ०नि० मुकेश कुमार, माझागढ़
10. पु०अ०नि० रविकांत दुबे, माझागढ़ थाना
11. सि0 / 03 रवि शंकर सिंह, तकनीकी शाखा
12. सि0 / 590 नंदू कुमार चौधरी, माझागढ़ थाना
13. सि0 / 397 दिलीप कुमार सिंह, माझागढ थानl
14. सि0 / 589 रामदयाल सिंह, माझागढ़ थाना
15. सि0 / 552 विनोद कुमार, सदर अनुमंडल
16. सि0 / 183 बब्लू कुमार, सदर अनुमंडल
17. सि0 / 609 गुड्डु कुमार सिंह, तकनीकी शाखा
18. सि0 / 533 अवधेश कुमार, सदर अंचल

यह भी पढ़े

बीडीसी सदस्‍यों ने सिसवन पंचायती राज पदाधिकारी के खिलाफ खोला मोर्चा

निगरानी विभाग ने रिश्‍वत लेते सीओ को किया गिरफ्तार

रघुनाथपुर में  बिजली मिस्त्री हुआ घायल

बिहार आप्थाल्मिक एसोसिएशन के द्वारा दो दिवसीय सेमिनार आयोजित

मोतिहारी पुलिस द्वारा जाली नोट कारोबारियों के विरूद्ध अभियान में ती लोगों को गिरफ्तार किया 

पटना में 4 साल बाद स्कार्पियो लूटकाण्ड का  हुअस खुलासा

Leave a Reply

error: Content is protected !!