दिनदहाड़े बालू गिट्टी व्यवसायी से हथियार के बल पर 1.60 लाख की लूट
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिले के गड़खा थाना अंतर्गत पहाड़पुर गांव स्थित लचका पुल के समीप बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने बालू गिट्टी व्यवसायी से दिनदहाड़े हथियार के बल पर 1.8 लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया है.
वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही गड़खा थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे हैं. इस मामले में पीड़ित व्यवसायी गड़खा थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी सरेश राय के द्वारा बताया गया कि वह ₹160000 लेकर छपरा आईसीआईसी बैंक में जमा करने बाइक से जा रहा था.
उसी क्रम में पहाड़पुर गांव स्थित लचका पुल के समीप एक बाइक सवार दो युवक उसके पास आये और बोले कि विशुनपुरा किधर से जाना है. इस दौरान रास्ता बताए जाने पर उन लोगों ने बोला कि सुनाई नहीं दिया और वे उसकी उसके बाइक के नजदीक आ गए और उनकी बाइक में टक्कर मारने के बाद बाइक की चाबी निकाल ली.
जिसके बाद हथियार के बल पर उनसे रुपयों से भरा बैग लूट लिया. जिसके बाद अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने के बाद भाग गए. इस मामले में पीड़ित व्यवसायी के द्वारा गड़खा थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है। वहीं थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
यह भी पढ़े
नालंदा में बंद घर से हुए दो लाख के आभूषण चोरी
बेहतर समाज के लिए सबको सोचना होगा, सिर्फ बातें नहीं, काम करना होगा : गरीब रक्षक आर्मी
विद्या भारती विद्यालयों के शिशु वर्ग का 33 वां प्रांतीय खेलकूद समारोह 17 मई से होगा शुभारंभ
सीवान के तितिर स्तूप पर विश्व कल्याण की कामना के साथ की गई भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना