रघुनाथपुर में दिनदहाड़े बंधन बैंक कर्मी से हुई 1 लाख 20 हजार की लूट
स्प्लेंडर बाईक से तीन की संख्या में हथियार के बल पर अपाची सवार बैंककर्मी को रोककर दूसरी बार लुट ले गए बेखौफ अपराधी
घटना या कुछ और की जांच में जुटी पुलिस,बैंक के नुकसान का भरपाया होगा इंश्योरेंस से
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर बाजार के नवादा रोड में चकिया/बगीचा के पास दिन के 1 बजे के करीब बंधन बैंक ( फायनंस स्मॉल) कर्मी सौरव सिंह से अपराधियों ने एक लाख 20 हजार रुपए की लूट हथियार के बल पर कर ली.जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई।
बता दे की रघुनाथपुर में बाईक की जांच व गांव वाले सड़को में पुलिस की स्प्लेंडर पर सवार तीन अपराधियों ने अपाची सवार बैंककर्मी का पीछा कर हथियार का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है।
मालूम हो की इस तरह की लूट इसी बैंक के दूसरे कर्मी के साथ और इसी जगह बीते कुछ महीने पहले लूट की घटना घट चुकी है।
बार बार एक ही बैंक कर्मियों से एक ही जगह हो रही लूट की घटना की जांच में स्थानीय पुलिस जूट गई है.मिली जानकारी के अनुसार लूट से हुए बैंक के नुकसान का भरपाया इंश्योरेंस से हो जाता है।
यह भी पढ़े
गोपालगंज पुलिस ने बालाहता फायरिंग का किया उद्भेदन
सीएम की लगी फटकार…तो एक्टिव हुई पुलिस
मुझे भ्रष्टाचार की कई शिकायतें मिल रहीं, मेरे ‘लव लेटर्स’ का जवाब जल्दी दो- पंजाब गवर्नर
रघुनाथपुर: सावन की तीसरी व मलमास की पहली सोमवारी पर शिवालयों में लगी भक्तो की भीड़
क्या है भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का इतिहास, कब हुई थी शुरुआत?
क्या ASI सर्वे से खुलेंगे ज्ञानवापी के सारे राज?
भारतीय सीमा में प्रवेश करने के दौरान दो चीनी नागरिक गिरफ्तार, पहले भी की थी एंट्री की कोशिश