Breaking

सारण के इसुआपुर में सीएसपी संचालक से 1 लाख 59 हजार रुपये की हुई लूट

सारण के इसुआपुर में सीएसपी संचालक से 1 लाख 59 हजार रुपये की हुई लूट

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

लुटेरों ने CSP संचालक जितेंद्र राय से शाम 4.30 बजे छीने रुपये

श्रीनारद मीडिया, गोपाल चतुर्वेदी, इसुआपुर, सारण (बिहार):


सारण जिले के इसुआपुर  थाना के टेढ़ा गांव के CSP संचालक जितेंद्र राय से राह चलते लुटेरों ने 1 लाख 59 हजार रुपये लूट ले गए। बता दें कि टेढ़ा गांव के CSP संचालक जितेंद्र राय ने शाम 4.00 बजे के करीब शामकौड़िया SBI के मेन ब्रांच से निकालने के लिए गए हुए थे और पैसे निकालकर अपने CSP कार्यालय को आ रहे थे तभी केरवां पैक्स गोदाम के पास बाइक सवार तीन लुटेरों ने उनसे 1 लाख 59 हजार रुपये और एक लैपटॉप लुटकर फरार हो गए। बता दें कि जितेंद्र राय अपने घर पर ही एक CSP चलाते हैं। लूट की इस घटना के बाद जितेंद्र राय ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी. जब लूट की इस घटना की जानकारी जितेंद्र राय ने इसुआपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी को दी तो उस समय विजय कुमार चौधरी तरैया में थे तो उन्होंने जितेंद्र राय को तरैया में ही बुलाकर उनकी शिकायत सुनी व लिखित जानकारी ली। लूट की इस घटना को लेकर इसुआपुर थानाध्यक्ष ने जाँच करने की बात कह कुछ और बोलने से इनकार कर दिया है। इसुआपुर पुलिस प्रशासन की माने तो जब कोई CSP संचालक बैंक के मेन ब्रांच से ज्यादा पैसा निकालने जाता है तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को देना अनिवार्य होता है ताकि उनके साथ पुलिस के कुछ जवान जाये और पैसा सुरक्षित निकालकर लाया जाये लेकिन इसकी सूचना जितेंद्र राय द्वारा इसुआपुर पुलिस प्रशासन को नहीं दी गई और जब इतनी बड़ी रकम की लूट हो गई है तब पुलिस को जानकारी दी जा रही है।

यह भी पढ़े

बिजली के करंट की चपेट में आकर जले बिजली मिस्त्री का इलाज के दौरान मौत

* बढ़ती महंगाई के खिलाफ ऐपवा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

बकरी को बचाने में बाइक से गिरकर चालक की मौत, परिजनों की चित्‍कार से मचा कोहराम

जेल में बंद विनोद झा हत्याकांड के आरोपी मिंटू की मौत.

ई रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या, बोरी में भरकर लाश को जंगल में फेंका.

बिहार में डूबने से 6 की मौत,एक ही परिवार के 3 किशोर डूबे, बेतिया में डूबने से वृद्ध समेत 3 की गई जान.

Leave a Reply

error: Content is protected !!