पीएम केयर फंड से मिलेेंगे 1 लाख पोर्टेबल आक्जीजन कंसंट्रेटर्स, 1213 नये प्लांट – सुशील कुमार मोदी
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
राज्य सभा सांसद सुशील मोदी ने ट्वीट कियााहै कि कोरोना संक्रमण पर उच्चस्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर फंड से 1 लाख पोर्टेबल आक्सीजन कंसंट्रेटर्स जल्द उपलब्ध कराने निर्देश दिया। केयर फंड से और 500 आक्जीजन प्लांट लगाने का भी आदेश दिया गया।
इससे पहले 713 ,आक्सीजन प्लांट लगाने का फैसला किया गया था।
इस तरह डीआरडीओ की नई तकनीक से उत्पादन करने वाले कुल 1213 नये आक्सीजन प्लांट लगने से जिला अस्पतालों से लेकर टीयर – 2 शहरों तक में आक्सीजन की आपूर्ति काफी बढ़ जाएगी।
कोरोना योद्धाओं और बुजुर्गों के टीकाकरण के बाद जब 1 मई से 18 पार के लोगों के टीकाकरण का सबसे बडा चरण शुरू हो रहा है, तब सभी युवाओं को इसके लिए धैर्य से काम लेना चाहिए।
आनलाइन निबंधन में साइट पर दबाव न पड़े, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को भी बेहतर तकनीकी व्यवस्था करनी चाहिए।
टीकाकरण ही कोरोना से बचाव का सबसे कारगर उपाय है ।
यह भी पढ़े
ब्राह्मण एकता मंच के जिलाध्यक्ष सुशील पांडेय को मातृशोक
छात्रा से सामूहिक दुराचार कर वाडियो वायरल मामले में दूसरा आरोपित घर से फरार
पटना में 1500 रुपये में घर से शव उठाकर अंतिम संस्कार कराएगा भामाशाह फाउंडेशन
भूकंप के झटके से हिला बिहार, कई सेकेंड तक डोली धरती, घर से भागे लोग