10 अप्रैल ? श्री रामनवमी : चैत्र शुक्ल नवमी / श्रीराम जन्मोत्सव

10 अप्रैल ? श्री रामनवमी : चैत्र शुक्ल नवमी / श्रीराम जन्मोत्सव

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

त्रेतायुग में रावण के अत्याचारों को समाप्त करने के तथा धर्म की पुनः स्थापना के लिए भगवान विष्णु ने श्री राम के रूप में अवतार लिया था

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

त्रेतायुग में रावण के अत्याचारों को समाप्त करने के तथा धर्म की पुनः स्थापना के लिए भगवान विष्णु ने श्री राम के रूप में अवतार लिया था. श्रीराम चन्द्र जी का जन्म चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी के दिन पुनर्वसु नक्षत्र तथा कर्क लग्न में रानी कौशल्या की कोख से, राजा दशरथ के घर अयोध्या में हुआ था.

यह पर्व बड़ी श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है. रामनवमी के दिन ही चैत्र नवरात्र की समाप्ति भी हो जाती है.

श्रीराम कितने उदार थे उनके इस प्रसंग से जाना जा सकता है कि जब रावण के कुकर्मों से तंग आकर विभीषण जब श्रीराम की शरण में पहुँचे तो भगवान राम ने आईये लंकेश! कहकर उनका स्वागत किया और रावण वध से पूर्व ही उसका राज्याभिषेक कर दिया.

तब सुग्रीव ने शंका जताई थी- यदि विभीषण की भाँति रावण शरण में आए तो आप क्या करेंगे, लंका का राज्य तो आप विभीषण को दे चुके हैं तो फिर रावण को क्या देंगे?

तब प्रभु श्रीराम ने अत्यन्त स्नेहपूर्वक कहा, रामोद्विर्नायिभाषते अर्थात् राम के बाण की भाँति राम का वचन भी एक है.

यदि विभीषण की भाँति रावण शरण में आए तो मैं विभीषण का राज्य वापिस नहीं लूँगा, बल्कि अपनी अयोध्या का राज्य रावण को देकर स्वयं आजीवन वनवास भोगूंगा.

रामनवमी के दिन प्रभु श्रीराम की विशेष पूजा की जाती है. भगवान राम की स्तुति की जाती है. इस दिन विधि पूर्वक भगवान राम की पूजा करने से जीवन में आनी वाली परेशानियां दूर होती हैं और भगवान राम की कृपा प्राप्त होती है.

पञ्चाङ्ग के अनुसार नवमी की तिथि का प्रारम्भ 9 अप्रैल 2022 को रात 01:25 मिनट से हो रहा है. नवमी की तिथि का समापन 11 अप्रैल को प्रातः 03:18 मिनट पर होगा.

राम नवमी पूजा का शुभ मुहूर्त:

10 अप्रैल को प्रातः 11 बजकर 06 मिनट से दोपहर 01 बजकर 39 मिनट तक. पूजा मुहूर्त की अवधि 02 घंटे 33 मिनट की है.

रामनवमी का पर्व विशेष माना गया है. इसलिए इस दिन पूजा में नियमों का विशेष ध्यान रखें. 10 अप्रैल को प्रात: काल सूर्य निकलने से पूर्व उठना चाहिए और स्नान करने के बाद व्रत और पूजा की क्रिया आरंभ करनी चाहिए.

मंदिर में भगवान की मूर्ति के सामने घी का दीपक जलाएं. सभी देवी देवताओं का स्मरण करना चाहिए और आर्शीवाद प्राप्त करना चाहिए. भगवान राम को पुष्प अर्पित कर मिष्ठान और फल का भोग लगाना चाहिए. पूजा समाप्त करने से पूर्व आरती करें.

यह भी पढ़े

मैरवा में राम की निकली भव्य सवारी

आपराधिक प्रक्रिया पहचान विधेयक 2022 की क्या है विशेषता?

श्रीराम समस्त जीव-जगत को प्रकाश से भर देते है–गिरीश्वर मिश्र.

बाबा ज्ञान व तर्क की अद्भुत शक्ति से संपन्न बहुभाषाविद थे–कृष्ण प्रताप सिंह.

बाबा की केदार से राहुल तक की यात्रा सनातनी रही-प्रो. जयकांत सिंह जय।

Leave a Reply

error: Content is protected !!