केन्द्रीय विद्यालय मशरक में 10 दिवसीय बस्ता विहीन शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित

केन्द्रीय विद्यालय मशरक में 10 दिवसीय बस्ता विहीन शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

  केंद्रीय विद्यालय मशरक में 10 दिवसीय बस्ता विहीन शैक्षिक कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ l पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मशरक में कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए चलाए जा रहे 10 दिवसीय बस्ता विहीन शैक्षिक कार्यक्रम का समापन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ l

यह कार्यक्रम नई शिक्षा नीति के अंतर्गत एक नवाचार है जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने जीवन जीने की कला का ज्ञान प्राप्त किया विद्यार्थियों ने किताबी दुनिया से बाहर निकल कर नवीन ज्ञान का अर्जन किया l

विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में मुख्य रूप से मूर्तिकला, मिट्टी के बर्तन बनाना, विद्युतीय यंत्र में आरो बनाना, तकनीकी ज्ञान में सीसीटीवी बनाना,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ,आत्मरक्षा के उपाय, योग तथा हैंडबॉल का प्रशिक्षण प्राप्त किया l

कार्यक्रम का समापन विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रंजना झा जी के शुभ कर कमलों से हुआ तत्पश्चात प्राचार्य महोदया द्वारा छात्रों के मध्य विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित ज्ञान को सजगता से प्राप्त करने संबंधी विचार प्रस्तुत किए गएl समापन के दिन छात्रों द्वारा सीखे गए ज्ञान का प्रदर्शन भी किया गया l अंत में प्राचार्य महोदया द्वारा विद्यालय की तरफ से सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का धन्यवाद दिया गया l

 

 

 

केंद्रीय विद्यालय मशरक में डॉ.अंबेडकर की जयंती आयोजित

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


केंद्रीय विद्यालय मशरक में संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती मनाई गई ।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रंजना झा के द्वारा अंबेडकर जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं पुष्प अर्चन के साथ हुआ । कार्यक्रम में विद्यालय शिक्षक श्री शैलेश कुमार श्रीवास्तव,श्री राजकुमार शाक्य ,श्री अनिल कुमार ,श्रीमती निधि मिश्रा आदि ने शिरकत किया।

कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय प्राचार्या , श्री दीपक मिश्रा , शिक्षक एवं कक्षा पांचवी की छात्रा अंबिका कुमारी द्वारा अंबेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया।

तत्पश्चात अंबेडकर जी के जीवन से संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसकी मुख्य सूत्रधार विद्यालय प्राचार्या श्रीमती रंजना झा ही रही। मंच संचालन का कार्यभार श्री सुधीर कुमार पुस्तकालय अध्यक्ष ने संभाला

यह भी पढ़े

केके पाठक ने फोड़ा ‘लेटर बम’! शिक्षा विभाग से लेकर राजभवन तक मचा हड़कंप

नुकसान करोगे तो हम भी चोट देंगे-इजरायल

अचानक घटना से निपटने के लिये हमारे पास क्या उपाय है?

दक्ष सती कथाप्रसंग सुनकर भावविभोर हुए श्रोता

Leave a Reply

error: Content is protected !!