सतयुग संगीत कला केंद्र के 10 दिवसीय समर कैंप का हुआ समापन 

सतयुग संगीत कला केंद्र के 10 दिवसीय समर कैंप का हुआ समापन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरूक्षेत्र –

समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित।

कुरुक्षेत्र : सतयुग संगीत कला केंद्र शीला नगर में 10 दिवसीय समर कैंप का समापन किया गया। प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। समर कैंप का उद्देश्य बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ उनके अंदर छिपी प्रतिभाओं को उभारना और उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा देना था। समर कैंप में विद्यार्थियों को गिटार, कोंगो, वेस्टर्न डांस, सेमी क्लासिकल डांस, जुंबा सिखाए गए।

 

कैंप में बच्चों ने गुणात्मक व कलात्मक विकास के लिए गतिविधियों में भाग लेकर अपने ज्ञान में बढ़ोतरी की। इस अवसर पर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। एक से बढ़कर एक शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में बच्चों ने कैंप में सीखी हुई विभिन्न प्रतिभाओं को प्रस्तुत किया। संगीत कला केंद्र की प्रिंसिपल अनु ललित ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस कैंप के माध्यम से बच्चों ने 10 दिन में जो सीखा उसका आगे भी वह बेहतरीन प्रदर्शन करते रहेंगे।

प्रिंसिपल अनु ललित ने बताया कि समर कैंप में बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार एक्टिवीटिज में प्रशिक्षण दिया गया। अनु ललित ने कहा कि वर्तमान में शिक्षा के साथ ही खेल व अन्य गतिविधियां बच्चों के लिए बेहद जरूरी है। बच्चों में अच्छे गुणों और संस्कारों का बीच बोने का यह सही समय है।

इस समय उनके अंदर लचीलापन होता है। समर कैंप के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। विद्यार्थियों के लिए यह ऐसा समय है जो अमूल्य है। समय के अर्थ को समझना चाहिए और अपने अमूल्य समय को व्यर्थ करने के स्थान पर अथक परिश्रम करना चाहिए।
प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देते आयोजक।

यह भी पढ़े

समाधान शिविर के माध्यम से आमजन की शिकायतों का मौके पर ही किया जा रहा है समाधान : शांतनु शर्मा 

शिक्षकों के लंबित पड़े कार्यों के त्वरित निष्पादन हेतु संघ ने डीईओ को दिया ज्ञापन

इन लोगों को उन लोगों से घृणा है- तेजस्वी यादव

मोहन चरण माझी ओडिशा के मुख्यमंत्री होंगे!

सोये हुए व्यक्ति को एम्बुलेंस ने कुचला, मौत 

अग्निपथ योजना का महत्त्व एवं आलोचनाएँ क्या है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!