मौत के 10 दिन बाद कब्र से निकाली गई लड़की की लाश
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
बिहार के जहानाबाद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। टेहटा ओपी क्षेत्र के चक ढोहरा गांव में कब्र में दफनाए गए लड़की के शव को मंगलवार को 10 दिन बाद बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है। स्वजनों ने सांप काटने से 17 साल की लड़की की मौत की बात कहकर शव दफना दिया था, जबकि भाभी सर्प दंश से मौत को मानने के लिए तैयार नहीं हुई और थाने में हत्या का मामला दर्ज करा दिया। इसकी वजह से पुलिस को शव बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम कराना पड़ा। अब रिपोर्ट आने का इंतजार है।
दरअसल 17 वर्षीय सुधा कुमारी की मौत 17 अप्रैल को हो गई थी। उस समय मौत का कारण सर्प दंश बताते हुए स्वजनों के द्वारा शव को दफन कर दिया गया था। लेकिन इधर, मृतका की भाभी लीला देवी ने सांप काटने से मौत होने की बात को नहीं मान रही थीं। लड़की की भाभी ने 23 अप्रैल को टेहटा ओपी में हत्या का मामला दर्ज कराते हुए पूरे घटनाक्रम की जांच करने की मांग कर दी थी। इस सिलसिले में लीला देवी ने कुछ परिजनों के साथ-साथ आसपास के लोगों को नामजद अभियुक्त भी बनाया है।
इस मामले की तफ्तीश को आगे बढ़ते हुए अनुमंडल पदाधिकारी से कब्र से शव को बाहर निकालने की अनुमति देने की मांग की गई। अनुमति मिलने पर पुलिस ने 10 दिन बाद लड़की के शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम कराया। ओपी अध्यक्ष बैरिस्टर पासवान ने बताया कि बिना पोस्टमॉर्टम कराए यह पता नहीं चल सकता था कि लड़की की मौत सर्पदंश से हुई है या फिर उसकी हत्या कर दी गई है। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठ सकेगा। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सभी आरोपी फरार हैं। 10 दिन बाद लड़की के शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम कराए जाने का मामला फिलहाल इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इस संबंध में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।
यह भी पढ़े
भाजपा नेता के बेटे की गला दबाकर हत्या, तालाब के किनारे मिला शव
भारत में गहराए कोरोना संकट पर विदेशी मित्रों ने की मदद.
18 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति के वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज से
शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण करता रहा 3 बच्चों का बाप.