प्रमंडलस्तरीय उद्यान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में बड़हरिया के 10 किसानों ने जीते पुरस्कर
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड की कैलगढ दक्षिण पंचायत के मलिक टोला गांव में गठित सद्भावना सब्जी उत्पादन कृषक हित समूह के किसान मुकेश कुमार, उमेश कुमार, हरेराम सिंह आदि ने प्रमंडलीय उद्यान प्रदर्शन प्रतियोगिता 10 पुरस्कार प्राप्त कर जिले को गौरवांवित किया।विदित हो कि प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंहौर सहायक तकनीकी प्रबंधक रविशंकर सिन्हा की देखरेख में प्रमंडल स्तरीय उद्यान प्रदर्शनी प्रतियोगिता सारण में किसानों ने उत्पादों के साथ भाग लिया।
बता दें कि इस प्रतियोगिता में सीवान,गोपालगंज और छपरा जिलों के प्रगतिशील किसानों नै भाग लिया। जिसमें सीवान जिले बड़हरिया प्रखंड के किसनों ने 10 पुरस्कर जीतकर बड़हरिया प्रखंड का मान बढ़ाया है।इनमें बड़हरिया के मलिक टोला के प्रगतिशील किसान मुकेश कुमार को मूली, पत्ता गोभी,नींबू,मटर और बैगन में पहला स्थान प्राप्त हुआ।
वहीं मलिक टोला के किसान उमेश कुमार को अमरूद,मूली,में दूसरा स्थान और शिमला मिर्च में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। जबकि वहीं के किसान हरेराम सिंह को नींबू में दूसरा स्थान और अमरूद में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। बड़हरिया प्रखंड के पदाधिकारियों ने किसानों को पुरस्कृत होने पर प्रसन्नता प्रकट की है।
यह भी पढ़े
दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि समर्पण दिवस के रुप में मनाई गई
राष्ट्रीय लोक अदालत में 995 मामलों का हुआ निष्पादन
सीवान के अविनाश को मिली राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेवारी
रसूलपुर से रघुनाथपुर बारात आए एक बाराती की बाइक हुई चोरी, मामला दर्ज
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि 27 को जाएगी, इसके पूर्व करें यह कार्य