गोपालगंज में ज्वेलरी शॉप से 10 लाख की लूट.
गोपालगंज में पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र ने की खुदकुशी.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में गोपालगंज के मांझा थाना क्षेत्र स्थित नई बाजार में रविवार की दोपहर अपराधियों ने एक आभूषण दुकान को लूट लिया. करीब छह की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े बीच बाजार में ज्वेलरी दुकान से लगभग 10 लाख के आभूषण लूट लिए. वहीं भागने के दौरान अपराधियों ने दुकान संचालक को गोली मार दी.
6 अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
बताया जा रहा है की दोपहर के वक्त 6 की संख्या में आए अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. वहीं जब बदमाशों ने भागने की कोशिश की तो उसी क्रम में होटल संचालक ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो लुटेरों ने संचालक को गोली मार दी. घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत चिंताजनक देखकर उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया गया है.
हथियार के बल पर लूट
प्राप्त जानकारी के अनुसार मांझा बाजार में प्रयाग सोनी की मनषा ज्वेलर्स नाम की दुकान है. रविवार की दोपहर करीब ढाई बजे तीन बाइक पर सवार होकर छह अपराधी दुकान में हथियार लेकर घुस गए. दुकानदार प्रयाग सोनी के पुत्र संदीप सोनी के साथ बदमाशों ने मारपीट की और हथियार के बल पर आभूषण लूट लिए. सभी अपराधियों के हाथ में हथियार थे.
होटल संचालक को गोली मार दी
अपराधियों ने कुछ मिनट में ही घटना को अंजाम दे दिया उसके बाद सभी लुटेरे अपनी बाइक से भागने लगे. फरार होने के क्रम में अपराधियों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रहे एक होटल संचालक सुनील साह को गोली मार दी. गोली उनकी कमर में लगी है.
10 से 12 लाख के आभूषण की लूट
स्थानीय लोगों ने घायल होटल संचालक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. दुकान मालिक प्रयाग सोनी ने बताया कि करीब 10 से 12 लाख के आभूषण की लूट हुई है. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. लूटे गए आभूषण का आकलन किया जा रहा है.
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
घटना के संदर्भ में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि आभूषण दुकान से लूट की बात सामने आई है. हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
बिहार में लाख सख्ती के बावजूद रैगिंग का मामला खत्म नहीं हो पा रहा है. गोपालगंज में रैगिंग से परेशान होकर पॉलिटेक्निक कॉलेज के एक छात्र के आत्महत्या करने की सूचना है. वैसे परिजनों के इस आरोप की पुलिस जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार एक निजी लॉज में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ उसका शव मिला है. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंच पुलिस ने छात्र के कमरे से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास की घटना
यह घटना विशंभरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास की है. मृतक छात्र का नाम निर्भय सिंह कुशवाहा है, जो मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के रहने वाले अभय सिंह कुशवाहा का पुत्र बताया जाता है. मृतक छात्र निर्भय सिंह कुशवाहा सिपाया पॉलिटेक्निक कॉलेज का छात्र था. पुलिस ने छात्र के कमरे से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
इलेक्ट्रिशियन की पढ़ाई करता था
निर्भय पिछले एक साल से पॉलिटेक्निक कॉलेज में इलेक्ट्रिशियन की पढ़ाई करता था, लेकिन देर रात उसका शव एक निजी लॉज के कमरे में फांसी पर झूलता हुआ पाया गया. मृतक छात्र के पिता अभय सिंह कुशवाहा पेशे से एक ग्रामीण चिकित्सक हैं.
एक साल पूर्व कराया था दाखिला
उन्होंने अपने बेटे को एक साल पूर्व सिपाया पॉलिटेक्निक कॉलेज में दाखिला कराया था. मृतक छात्र के पिता ने बताया कि उनके बेटे के साथ कॉलेज के सीनियर छात्रों ने रैगिंग की जाती थी जिसकी जानकारी बेटे ने फोन पर दी थी. पुलिस परिजनों के इस आरोप की छानबीन कर रही है. पुलिस का कहना है कि हर बात की जान की जा रही है.