भारत फाइनेंस के दफ्तर से बंदूक दिखाकर दिनदहाड़े 10 लाख रुपये की लूट.

भारत फाइनेंस के दफ्तर से बंदूक दिखाकर दिनदहाड़े 10 लाख रुपये की लूट.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

शराबी पिता को पुत्रियों ने डंडे से पीटा, पुलिस ने पकड़ा

रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था अवैध बार

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से बड़ी खबर आ रही है। घोड़ासहन के नगरीय इलाके में भारत फाइनेंस के दफ्तर से दिनदहाड़े 10 लाख रुपये की लूट हो गई। चेहरा ढककर आए दो बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर मैनेजर के सिर पर बंदूक सटाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। फिर रुपये लेकर फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक घोड़ासहन शहर के घने आवासीय इलाके में स्थित भारत फाइनेंस के कार्यालय में मंगलवार  सुबह अपराधियों ने बंदूक की नोक पर तकरीबन दस लाख रुपए लूट लिए। अपराधियों की संख्या दो बताई गई है जिनमें एक हेलमेट पहने हुए था जबकि दूसरे का चेहरा मास्क से ढका हुआ था। बदमाशों ने महज 3 मिनट में लूट की वारदात को अंजाम दिया और फिर फरार हो गए।

कंपनी के मैनेजर राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि सुबह 7:25 बजे बाइक से आए दो अपराधी बैंक में घुस गए। बदमाशों ने मैनेजर से गाली-गलौज की और दो थप्पड़ लगाने के बाद सिर पर बंदूक सटा दी। अपराधियों ने जबरन कंपनी का सेफ खुलवाया और उसमें रखे 10 लाख 53 हजार 425 रुपये निकाल लिए।

बैग नहीं था तो कंपनी के झोले में ही रुपये लेकर भागे लुटेरे

लुटेरों के पास कोई बैग नहीं था। इसलिए वे कंपनी के झोले में ही लुटी गई रकम लेकर भाग निकले। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है। मैनेजर के अनुसार सोमवार को कलेक्शन का पैसा बैंक के सेफ में रखा गया था। मंगलवार सुबह-सुबह बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के बैंक को खोल कर रखना और बिना किसी शोर-शराबे के 10 लाख की लूट हो जाना लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है।

शराबी पिता को पुत्रियों ने डंडे से पीटा, पुलिस ने पकड़ा

मुशहरी थाना के डुमरी गांव में मंगलवार की दोपहर नशेड़ी पिता की बेटियों ने डंडे से पिटाई कर दी। इससे मो. हैदर के सिर और पैर में गंभीर चोट लगी। पत्नी अबरीन खातून की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने शराब के नशे में धुत घायल मो. हैदर को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने उसे पीएचसी मुशहरी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हिरासत में रखकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। दारोगा गिरिश कुमार सिंह ने बताया कि हिरासत में लिया गया मो. हैदर शराब के नशे में था। उसकी बेटियों ने शराब पीकर घर में तोड़फोड़ व मारपीट करने का आरोप लगाया है। मुशहरी थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को जेल भेजा जाएगा।

भागलपुर के तातारपुर और विवि थाना की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शनिवार की देर रात एक रेस्टोरेंट में शराब पार्टी कर रहे पांच युवकों और रेस्टोरेंट संचालिका को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को शराब के अवैध कारोबार की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई.

रेस्टोरेंट बंद कर परोसी जाती थी शराब

प्राप्त जानकारी के अनुसार परबत्ती स्थित फूड सर्किल फैमिली रेस्टोरेंट को अवैध बार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. जहां से न सिर्फ शराब की सप्लाई की जा रही थी, जबकि रेस्टोरेंट बंद कर उसमें लोगों को बैठकर शराब परोसी भी जाती थी.

बड़ी संख्या में खाली और भरी हुई शराब की बोतलें बरामद

मौके से पुलिस ने बड़ी संख्या में खाली और भरी हुई शराब की बोतलें बरामद की है. जिसमें नाथनगर मोहदीपुर निवासी राहुल कुमार, मुंगेर जिला के हरपुर के रहने वाले प्रदीप कुमार पंडित, मुंगेर जिला के नया रामनगर निवासी राहुल कुमार यादव, नाथनगर मधु सुदनपुर स्थित करेला गांव निवासी वीर दर्शन, नवादा जिला के खखरी गांव निवासी नीरज कुमार सहित रेस्टोरेंट संचालिका परबत्ती निवासी राजेश यादव की पत्नी विनीता देवी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

तातारपुर थानाध्यक्ष एसआई सुनील कुमार झा और विवि थानाध्यक्ष एसआई राजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. गिरफ्तार लोगों ने पुलिस को इस तरह के अवैध कारोबार से जुड़ी कई अहम जानकारियों के साथ साथ कई शराब के अवैध कारोबारी और तस्करों का नाम भी बताया है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!