स्कॉर्पियो सवार 10 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार
आपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश रचने के दौरान हुए गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
दरभंगा में दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए एक तरफ जहां जिला प्रशासन सख्त है, वहीं अपराधियों और उच्चके लगातार आपराधिक घटना को अंजाम देने की कोशिश में है। इसी क्रम में गुरुवार सुबह दरभंगा पुलिस ने मब्बी थाना क्षेत्र के शोभन कट के समीप स्कॉर्पियो पर सवार 10 बदमाशों को एक पिस्टल, चार कारतूस, 10 180 एमएल का टेट्रा पैक और 10 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया है ।
गुरुवार को मब्बी थाना परिसर में पीसी के दौरान सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि मब्बी थानाध्यक्ष दीपक कुमार को गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद टीम का गठन किया गया। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर भाग रहे अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ा गया।भागने के दौरान कुछ हथियार आसपास फेंक दिया। पुलिस उसकी जांच कर रही है। सभी शराब के नशे में धुत्त थे। ये किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए साजिश रच रहे थे।
मोबाइल से हथियार के फोटो और वीडियो मिले हैं पकड़े गए सभी युवक दरभंगा के बहेड़ी, बिरौल के आसपास रहने वाले हैं। पकड़े गए युवक में मनीष कुमार यादव, केवल केशव कुमार ठाकुर, राम नारायण यादव, कपिल कुमार यादव, सुजीत कुमार यादव, दीपक कुमार ठाकुर, राहुल कुमार यादव, विष्णु कुमार ठाकुर, अंकित कुमार यादव और राहुल राम शामिल है।
जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।इन लोगों के मोबाइल फोन से कई हथियार के फोटो, रील्स, वीडियो, ऑर्केस्ट्रा आदि का वीडियो प्राप्त मिला है। जिससे यह प्रमाणित होता है कि यह सभी आपराधिक गतिविधियों में लगे रहते हैं। इनका बड़ा गिरोह है। सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
यह भी पढ़े
चार पहिया वाहन 275 ली० देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
मधेपुरा : 50 हजार का इनामी व अंतर जिला कुख्यात अपराधी बेचन सिंह गिरफ्तार
शराब पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला, पिस्टल छीनने का प्रयास, सब इंस्पेक्टर जख्मी
सिवान में फिजिक्स टीचर को अपराधियों ने मारी गोली, कोचिंग पढ़ाकर लौट रहे थे गोपालगंज
राष्ट्रीय डाक दिवस पर विशेष: चिट्ठिया हो तो हर कोई बांचे, भाग्य ना बांचे कोय,सजनवा बैरी हो गये हमार
नवरात्रि के आठवें दिन “महागौरी” की हुई षोडशोपचार पूजन
बिहार में अब नहीं कटेगी बिजली,क्यों?
जोरोअस्ट्रियन धर्म और रतन टाटा