24 मार्च के होने वाले विधानसभा घेराव में परसा अंचल से 100 लोग पटना जाएंगे
श्रीनारद मीडिया, मृतुन्जय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार )
भेल्दी- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के परसा अंचल परिषद् की बैठक भेल्दी बाज़ार में कामरेड जयनारायण सिंह के अध्यक्षता में संपण हुआ जिसमें यह निर्णय लिया के 24 मार्च के होने वाले विधानसभा घेराव में परसा अंचल से 100 लोग पटनाजाएंगे और केदारनाथ पांडे एमएलसी के प्रतिनिधि सुरेंद्र राय को बनाये जाने पर विचार हुई । बैठक को संबोधन में भाकपा अंचल सचिव सह डाक्टर केदारनाथ नाथ पांडे के प्रतिनिधि अवधेश कुमार ने केंद्र सरकार के रवैए प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आज देश के किसानों के साथ सरकार अन्याय की कर रही है जो आज लगभग 100 दिन से ज्यादा हो गया आंदोलन का लेकिन कृषि प्रधान देश में उनको अपना हक नहीं मिल पा रही है। और उनके साथ अन्याय बड़ा है जिसको पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और निरंतर उनकी लड़ाई लड़ती रहेगी जब तक कि उनको अपना हक नहीं मिल जाए। कॉर्पोरेट कृषि से किसान ही नहीं पूरे जन जनता को भविष्य में दिक्कत होने वाली है। वहीं जिला सचिव रामबाबू सिंह ने कहा कि एमएसपी और खाद संरक्षण अधिनियम को खत्म कर किसानों के साथ सरकार धोखा कर रही हो और आम लोगों के साथ भी धोखा हो रहा है जब खाद्य सुरक्षा अधिनियम समाप्त होने से एफसीआई खत्म हो जाएगी और आने वाले समय में जन वितरण प्रणाली खत्म हो जाएगा जिसके चलते लोगों को जन वितरण से जो अनाज मिलता है वह नहीं मिलेगा।
बैठक में शामिल होने वाले में मोहम्मद नसीम, मोहम्मद हकीम, बम मांझी, कलावती देवी,जान मोहम्मद मोहन राय शिवपूजन शाह पुरंदर राम आदि लोग शामिल थे
यह भी पढ़े
नए कानून से दूर हुई खामियां, उपभोक्ता संरक्षण का नया Law व अधिकार.
इस्ट जोन निशानेबाज़ी में विज्ञानानंद शूटिंग क्लब का दबदबा
झारखंड में प्रशिक्षित बेरोजगारों को मिलेगा भत्ता.
बिहार में खगड़िया के कोचिंग सेंटर में लगी आग से दो छात्र जिंदा जले.
T20 में निर्णायक फिफ्टी बनाने वाले ईशान किशन को सीएम नीतीश ने दी बधाई.
सोनू सूद एक लाख लोगों को देंगे नौकरी, यदि आप भी जॉब की तलाश में है तो पढ़ें यह खबर
बैंक हड़ताल से 16,500 करोड़ रुपये मूल्य के चेक नहीं हो पाए क्लियर.
बाटला एनकाउंटर के बाद लगभग पूरी तरह खत्म हो गया इंडियन मुजाहिदिन: करनैल सिंह