पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 100 राउंड फायरिंग
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में मुंगेर के हवेली खड़गपुर के शामपुर ओपी क्षेत्र के घोड़ाखुर पहाड़ी जंगल में बुधवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से हुए लगभग 100 से अधिक राउंड फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली भाग खड़े हुए और घने पहाड़ी जंगल में जा छिपे. हालांकि मुठभेड़ के बाद भी पुलिस ने घंटों उस क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया.
गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली जत्था घोड़ाखुर पहाड़ी जंगल में डेरा डाले हुए है. जो नक्सली कमांडर प्रवेश दा का ग्रुप है. इसमें नारायण कोड़ा, सुरेश कोड़ा सहित कई अन्य नक्सली शामिल हैं. सभी हथियार व विस्फोटक के साथ वहां जमा हुए हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. इसी सूचना पर सीआरपीएफ के 207 कोबरा बटालियन, एसटीएफ जमालपुर एवं मुंगेर पुलिस की विशेष टीम ने घोड़ाखुर में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची.
करीब 100 राउंड फायरिंग
पुलिस टीम जब घोड़ाखुर जंगल पहुंची तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग होते ही जवानों ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई में फायरिंग शुरू कर दी. दो तरफ से पुलिस की फायरिंग शुरू होने के बाद नक्सली दहशत में आ गये और सभी पीछे हट गये. सभी नक्सली घने जंगल में अंडरग्राउंड हो गये. लगभग एक घंटे तक दोनों तरफ से गोलीबारी हुई. दोनों ओर से करीब 100 राउंड फायरिंग हुई. लेकिन इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
पुलिस ने घंटों सर्च अभियान चलाया
मुठभेड़ रुकने के बाद पुलिस टीम ने घंटों सर्च अभियान चलाया. लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. एसपी जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि नक्सली जमावड़े की सूचना पर कोबरा व एसटीएफ की टीम कार्रवाई के लिए घोड़ाखुर पहाड़ी जंगल पहुंची. नक्सलियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस को जवाबी कार्रवाई में फायरिंग करनी पड़ी. इस एनकाउंटर में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. नक्सलियों के खिलाफ यह अभियान लगातार चलता रहेगा.