बिहार में शिक्षक के घर से कई ब्रांडों की 1012 लीटर शराब जब्त
पिता पुत्र और ड्राइवर हुए गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क :
कैमूर जिले के कुदरा पुलिस को एक्साइज विभाग पटना से गुप्त सूचना मिली. सूचना के आधार पर पुलिस ने कुदरा थाना क्षेत्र के सिसवार गांव में छापामारी करते हुए दिवाकर सिंह के घर से कई ब्रांडों की 1012 लीटर शराब जब्त की.
शराब 111 कार्टून में भरी थी, जिन्हें जब्त कर लिया गया. वहीं घर में मौजूद शिक्षक विद्यासागर सिंह और उनके शिक्षक बेटे अजय सिंह को हिरासत में ले लिया. घर के बाहर खड़ी यूपी नंबर की कार को भी जब्त कर लिया. कार में मौजूद रहे आजमगढ़ जिले के ड्राइवर फूलबदन यादव को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले आई. सभी आरोपियों से फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है.
जब्त शराब का बाजार मूल्य लगभग पांच लाख रुपये बताया जा रहा है. विद्यासागर सिंह का बेटा दिवाकर सिंह मुख्य शराब कारोबारी है और वह फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापामारी कर रही है,छापेमारी कुदरा थाना अध्यक्ष विकास कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अक्षय कुमार, पुलिस अवर निरिछक मोहम्मद रियाज, अनिमेष कुमार, पंकज कुमार, चंदा मनीष और बबली कुमारी के नेतृत्व में की गई.
कार के अंदर से भी शराब बरामदजानकारी देते हुए मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि एक्साइज विभाग पटना से सूचना मिली था कुदरा थाना क्षेत्र के सीसवार गांव में एक हुंडई कार से शराब की खेप उतारी जा रही है.
सूचना को लेकर टीम का गठन कर गांव में छापामारी की गई जहां 1012 लीटर शराब के साथ घर में मौजूद रहे सरकारी स्कूल के टीचर विद्यासागर सिंह और उनके बेटे टीचर अजय सिंह को हिरासत में ले लिया गया. घर के बाहर खड़ी उत्तर प्रदेश नंबर की कार को जब्त किया गया.
कार के अंदर से भी शराब बरामद हुआ है. गाड़ी में बैठे आजमगढ़ जिला के फुलबदन यादव को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. मुख्य सरगना दिवाकर सिंह फिलहाल पुलिस की पकड़ से फरार है. छापामारी की जा रही है. जब्त शराब का बाजार मूल्य पांच लाख रुपये है.