किशनगंज जिले में कोविड टीकाकरण मेगा कैंप में 10266 व्यक्तियों को लगा टीका
सभी टीकाकरण केंद्र पर ऑनस्पॉट पंजीकरण की व्यवस्था उपलब्ध रही:
बिल्कुल सुरक्षित है कोविड-19 टीका, संक्रमण से सुरक्षा को जरूर लगवाएं सभी लोग:
राशन कार्ड से भी करा सकते हैं अपना रजिस्ट्रेशन:
श्रीनारद मीडिया, किशनगंज, (बिहार):
कोरोना संक्रमण से लोगों के बचाव को लेकर जारी टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए जिले में बुधवार को 07 प्रखंडों के 98 केंद्रों पर मेगा कोविड टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया। इसके पहले जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने जिले के सभी धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर लोगों में जागरूकता लाने को लेकर कहा था कि से मंदिर, चर्चो, और मस्जिदों के माध्यम से लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। जिले के सभी प्रखण्डों में 102 टीकाकरण केन्द्र बनाया गया। जिसमें 18 वर्ष के ऊपर के कुल 8279 युवाओं का टीकाकरण किया गया।
जिले में 1.41 लाख से अधिक लोगों ने लिया है कोविड-19 का टीका:
गुरुवार तक जिले में 141606 लोगों ने कोविड-19 का प्रथम टीका तथा 29139 लोगो को कोविड-19 की दूसरी डोज दी गई। वहीं जिले के बहादुरगंज प्रखंड में 18487 व्यक्ति को प्रथम तथा 2854 व्यक्ति को दूसरा, कोचाधामन में 14917 व्यक्ति को प्रथम तथा 2691 व्यक्ति को दूसरा, दिघलबैंक में 14242 व्यक्ति को प्रथम तथा 3133 व्यक्ति को दूसरा, किशनगंज शहरी क्षेत्र में 29589 व्यक्ति को प्रथम तथा 8808 व्यक्ति को दूसरा, किशनगंज ग्रामीण क्षेत्र में 13289 व्यक्ति को प्रथम तथा 1921 व्यक्ति को दूसरा, पोठिया में 18417 व्यक्ति को प्रथम तथा 3020 व्यक्ति को दूसरा, टेढ़ागाछ में 10272 व्यक्ति को प्रथम तथा 1779 व्यक्ति को दूसरा एवं ठाकुरगंज में 22393 व्यक्ति को प्रथम तथा 4933 व्यक्ति को दूसरी डोज़ वैक्सीन दी गई।
सभी टीकाकरण केंद्र पर ही ऑनस्पॉट पंजीकरण की व्यवस्था उपलब्ध:
जिले के सभी टीकाकरण स्थलों में 18 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों को कोविड-19 टीका लगाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की कोई आवश्यकता नहीं है। लोग अपने नजदीकी टीकाकरण स्थल पर ही ऑनस्पॉट पंजीकरण कराते हुए कोविड-19 का टीका लगवा सकते हैं। सिविल सर्जन डॉ.श्री नंदन ने कहा सरकार द्वारा लगवाई जा रही वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इसे लगाने से लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी बल्कि यह संक्रमण को जल्द समाप्त करने में सहायक है। लोग किसी अफवाहों एवं भ्रांतियों पर ध्यान देने की बजाए अपना एवं अपने परिवार के योग्य सदस्यों का टीकाकरण अवश्य कराएं। कोविड-19 का टीका पूर्णतः सुरक्षित है एवं फिलवक्त कोरोना महामारी से बचाव के लिए मात्र यही एक उपाय है। इसलिए सभी लोगों को कोविड-19 टीका जरूर लगवाना चाहिए।
टीका एक्सप्रेस के माध्यम से 18+ के लाभुकों को भी टीकाकृत किया जायेगा: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया टीकाकरण को और भी सरल और सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने नया निर्देश जारी किया है। जिसके तहत अब चलंत टीकाकरण अभियान (टीका एक्सप्रेस) के माध्यम से 18+ के लाभुकों को भी टीकाकृत किया जायेगा। इसके लिये राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने जिलाधिकारी व सिविल सर्जन को पत्र भेजा है। जिसमें संबंधित निर्णयों के आलोक में तैयारियां करने की जानकारी दी गई है। टीकाकरण के संचालन और उसके आयोजन को लेकर पूर्व निर्गत दिशा-निर्देश यथावत रहेंगे। लेकिन, टीकाकरण के लिये पूर्व में रजिस्ट्रेशन के लिये भी आधार कार्ड की बाध्यता शिथिल कर दी गई है। सरकार के नये निर्देशों के बाद से अब कोविड-19 के टीका लेने के पहले रजिस्ट्रेशन के दौरान फोटो युक्त राशन कार्ड भी मान्य कर दिया गया है। साथ ही, सरकार ने अन्य प्रकार के पहचान पत्र जैसे वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन पासबूक, एनपीआर स्मार्ट कार्ड तथा दिव्यांगता पहचान पत्र के प्रयोग की अनुमति दे दी है। जिससे अब लाभार्थियों को रजिस्ट्रेशन के लिये परेशानी नहीं होगी।
यह भी पढ़े
बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर लगाया पक्षपात का आरोप
#सुगौली :- सिकरहना नदी का जल स्तर बढ़ने से गांव वालों में है दहशत का माहौल
सीमा पर मात खाने के बाद भारत पर हमले के लिए खतरनाक कदम उठा रहा चीन.
ट्रक के धक्के से घायल युवक की इलाज के क्रम में मौत, घर में पसरा मातम