पिस्टल का भय दिखा कर 10वीं की छात्रा का किया अपहरण
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
पटना के कोतवाली थाने के बुद्ध मार्ग पुराने म्यूजियम के सामने से दिनदहाड़े रिश्ते में नाना ने अपने साथियों के साथ दसवीं की छात्रा का पिस्टल के बल पर अपहरण कर लिया और जेपी सेतु इलाके में दुष्कर्म करने का प्रयास किया. इस दौरान इन लोगों ने छात्रा को गंगा नदी में फेंकने की भी धमकी दी.
हालांकि छात्रा किसी तरह से वहां से बच कर निकल गयी. यह घटना 15 अगस्त की है. इस मामले में छात्रा ने राजीव सिंह उर्फ छोटू गोप व दो अन्य के खिलाफ महिला थाने में लिखित शिकायत की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया जाता है कि राजीव सिंह व उसकी पत्नी को कोतवाली व शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने शराब के धंधे करने के मामले में जेल भेजा था.
कार में जबरन बैठाया और अटल पथ होते हुए ले गये जेपी सेतु इलाके में
जानकारी के अनुसार, छात्रा 15 अगस्त को कोचिंग संस्थान से वापस अपने कोतवाली इलाके में स्थित घर लौट रही थी. इसी दौरान रिश्ते में नाना राजीव सिंह अपने दो अन्य साथियों के साथ उसके पास पहुंचा. कार में काला शीशा लगा हुआ था. राजीव सिंह ने पहले तो उसे प्रेम से कार में बैठने काे कहा, लेकिन छात्रा ने इन्कार कर दिया, तो पिस्टल का भय दिखा कर बैठा लिया.
इसके बाद छात्रा को कार पर बैठा कर तीनों उसे अटल पथ होते हुए जेपी सेतु इलाके में ले गये, जहां तीनों ने उसके साथ गलत हरकत की और धमकी दी कि अगर किसी को बताया, तो उसे गंगा नदी में फेंक दिया जायेगा. लेकिन छात्रा ने हो-हल्ला करने की कोशिश की, तो वे तीनों उसे वहीं छोड़ कर निकल गये. इसके बाद डरी-सहमी छात्रा वापस घर चली गयी और शनिवार को महिला थाने में उन तीनों के खिलाफ लिखित शिकायत दी. महिला थानाध्यक्ष किशोर सहचरी ने बताया कि आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
छात्रा ने पुलिस को बताया कि रिश्ते में नाना देता था प्रलोभन
छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसकी दोस्ती मुहल्ले के एक युवक से है. इससे राजीव सिंह हमेशा गुस्से में रहता था. वह उसके साथ संबंध बनाने के लिए कई तरह के प्रलोभन भी देता था. लेकिन वह हमेशा उसकी बातों को अनदेखा कर देती थी, जिसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया. छात्रा ने पुलिस को कुछ फोन की रिकॉर्डिंग भी सौंपी है. उक्त रिकॉर्डिंग उस समय की है, जब छात्रा को अगवा करने के बाद उसके मोबाइल फोन से राजीव सिंह ने कई लोगों से बातें की थीं. उसका फोन रिकॉर्डिंग पर था, इसके कारण सारे कॉल रिकॉड हो गये.
दो सगी बहन समेत दादी-मौसी की मौत
बिहार में बेतिया के मझौलिया में घोघा चुनने के दौरान पैर फिसल जाने से एक गड्ढे में डूब कर दो सगी बहन, मौसी और दादी समेत चार लोगों की मौत हो गयी. सभी मृतक बहुअरवा पंचायत के चैनपुर वार्ड नंबर 6 के निवासी बताए जा रहे हैं. यह घटना रविवार की शाम में घटित हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक एतवरिया देवी पति देवलाल महतो धान की सोहनी करने परसा डुमरिया गए थे. नरेश महतो की पुत्री खुशी कुमारी 8 वर्ष, हसी कुमारी 6 वर्ष, सरिता कुमारी उम्र 13 वर्ष पिता हरेंद्र महतो साकिन बहादुरपुर थाना अरेराज पूर्वी चंपारण खाना लेकर गई हुई थी.
एक दूसरे को बचाने के क्रम में चारों की हुई मौत
जानकारी के अनुसार घोंघा चुनने के क्रम में एक बच्ची का पैर फिसल गया. वह गहरे पानी में चली गई. उसको बचाने के लिए उसकी बहन भी गड्ढे में गिर पड़ी. फिर उसकी मौसी भी दोनों को बचाने के लिए पानी में उतर पड़ी. तीनों डूबने लगी. यह देख आसपास के लोग हो हल्ला करने लगे. दादी दौड़ी दौड़ी आई और वह भी बच्चियों को बचाने के लिए पानी में उतर पड़ी. गहरे पानी में जाने के दौरान बच्चियों समेत दादी की मौत डूबने से हो गई. आसपास के ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद चारों शवों को बाहर निकाला.
गांव में छाया मातम, शोकाकुल हुआ क्षेत्र
घटना की सूचना पाते ही एएसआई सुधांशु शेखर प्रसाद सिंह घटनास्थल पर दल बलके साथ पहुंच गए है. तब तक ग्रामीणों के सहयोग से चारों मृतकों को गड्ढ़े से बाहर निकाल दिया गया था. सूचना पाकर बहुअरवा पंचायत मुखिया देवी सहनी, परसा पंचायत उप सरपंच सुरेश यादव, उपमुखिया पति सिपाही मियां सहित अन्य ग्रामीण पहुंच गए. इस घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है. परिजनों के चित्कार से सारा आलम शोकाकुल हो गया है तथा गम में डूब गया है. माता ऊषा देवी का रोते-रोते दयनीय स्थिति हो गई है. परिजनों के चीत्कार सुनकर सभी कह रहे थे कि हे भगवान यह तुमने क्या किया.