नवादा में 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार:फ्लिपकार्ट और फाइनेंस कंपनी के नाम पर करते थे ठगी

नवादा में 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार:फ्लिपकार्ट और फाइनेंस कंपनी के नाम पर करते थे ठगी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

95 हजार कैश के साथ कई सामान जब्त

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

नवादा में साइबर थाने की पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि यह कार्रवाई साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति के नेतृत्व में वारसलीगंज में की है। जिसमें अपराधियों के पास से 22 मोबाइल फोन, 3 सिम कार्ड, 95 हजार रुपए नकद, एक सिक्का गिराने की मशीन और 54 पन्नों की डेटा शीट समेत कई अन्य सामान बरामद किए गए हैं।

पुलिस जांच में पता चला कि ये गिरोह धनी फाइनेंस, बजाज फाइनेंस और फ्लिपकार्ट के नाम पर लोगों को ठगने का काम करता था। इनका मुख्य निशाना ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले लोग थे। अपराधी ग्राहकों को फर्जी कॉल कर बताते थे कि उनका ऑर्डर भुगतान न होने के कारण रुका हुआ है।

फिर डिलीवरी के नाम पर फर्जी लिंक भेजकर उनसे पैसे ऐंठ लेते थे,गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान बिट्टू कुमार, लाल मुनी कुमार, संजीत कुमार, रितेश कुमार, रोशन कुमार, मुकेश कुमार, रिशु कुमार उर्फ गोलू, नीरज कुमार, सूरज कुमार, विकास कुमार उर्फ रोहित और गोपाल कुमार के रूप में हुई हैं। ये सभी महरथ और अपसढ़ गांव के रहने वाले हैं।

गिरफ्तारी के दौरान कुछ अपराधी भागने की कोशिश में थे, लेकिन पुलिस ने सभी को खदेड़ कर पकड़ लिया। साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई, डीएसपी प्रिया ज्योति ने बताया कि साइबर अपराधियों के खिलाफ नवादा पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऑनलाइन लेनदेन के दौरान सतर्क रहें और किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।

यह भी पढ़े

यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालो पर सारण पुलिस ने की कार्रवाई

अपराधियों ने लड़की की आवाज में बात कर 150 लोगों से ठगे 13 लाख, न्यूड वीडियो बना लेते थे

आग से बचने के लिए प्रापर्टी डीलर ने तीसरे मंजिल से लगाई छलांग,मौत

PM मोदी ने बांटे स्वामित्व कार्ड,क्यों?

100 वर्ष से प्रत्येक कुंभ में शामिल हो रहे स्वामी शिवानंद

अद्भुत-अविश्वसनीय-अकल्पनीय महाकुंभ 2025

महाकुंभ 2025: अनोखे बाबाओं की अनोखी दुनिया

Leave a Reply

error: Content is protected !!