रानी लक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स अकादमी की 11 बेटियां फुटबॉल के विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं हेतु बिहार टीम में चयनीत  

रानी लक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स अकादमी की 11 बेटियां फुटबॉल के विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं हेतु बिहार टीम में चयनीत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

बिहार ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी की 11 बेटियां राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल के विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपने प्रदर्शन का जलवा बिखरेगी। रानी लक्ष्मीबाई एक्सपोर्ट्स अकादमी के संस्थापक सह निदेशक संजय पाठक के अनुसार रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी की पांच खिलाड़ी प्रिया कुमारी यादव, रूबी कुमारी, शिबू कुमारी, निशा कुमारी एवं निक्की कुमारी जहां ऑल इंडिया फूटबाल फेडरेशन द्वारा 20 सितंबर से 30सितंबर 2023 तक उड़ीसा के भुनेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय अंडर 17 जूनियर बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप में बिहार की 22 सदस्यीय टीम में चयनित होकर अपनी खेल का प्रदर्शन कर बिहार के लिए पदक जितने की जी तोड़ कोशिश करेगी ।

वहीं अंतर्राष्ट्रीय सुब्रतो कप अंडर 17 स्कूली बालिका फूटबाल चैम्पियनशिप जो दिल्ली में 19 सितंबर से 26सितंबर 2023 तक आयोजीत है में राजेंद्र कुष्ठ सेवा आश्रम बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज की ओर से सोनाली कुमारी, निक्की कुमारी,रोशनी कुमारी, शिवांगी कुमारी, अंजली कुमारी एवं गुली कुमारी अपने प्रदर्शन से बिहार को पदक दिलाने की कोशिश करेगी।

रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक संजय पाठक ने बताया की इसी महीने 5 सितंबर से 14 सितंबर 2023 तक पंजाब के अमृतसर में आयोजित राष्ट्रीय अंडर 14 बालिका राष्ट्रीय फुटबाल चैंपियनशिप में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी की 6 खिलाड़ी बिहार टीम में चयनित होकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार के लिए बेहतर प्रदर्शन किया था ।

इसके पूर्व अप्रैल माह में अकादमी की 6 खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्कूली अंडर 19 फुटबॉल चैंपियनशिप में बिहार के लिए रजत पदक जीता था ।इस तरह से देखा जाए तो इस साल अप्रैल से सितंबर 2023 तक कुल 23 प्रशिक्षु खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर बिहार के लिए खेल चुकी हैं यह इन बेटियों के कड़े परिश्रम एवं अनुशासन का देन है की इतनी बड़ी मात्रा में हमारे गांव की बेटियां राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल खेल में अपने प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं।

इन खिलाड़ियों के बिहार टीम में चयनित होने पर सिवान जिला आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर शशी भूषण सिंहा, डॉक्टर शरद चौधरी, मुख्य संरक्षक डॉक्टर आर्यन ओझा डॉक्टर रिता सिंह, संगीता चौधरी, डॉक्टर आरती रानी पांडे, डॉक्टर आशुतोष सिंहा, डॉक्टर शंकर सिंह, डॉक्टर सत्य प्रकाश, डॉ राम एकबाल प्रसाद गुप्ता,डॉ राजन कल्याण सिंह , डॉ अशोक कुमार सहित कई अन्य लोगों ने इन्हें बधाइयां शुभकामनाएं दी हैं तथा राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।

यह भी पढ़े

सिवान की खबरें : सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल

Leave a Reply

error: Content is protected !!