पटना में वाहन लूट गिरोह के 11 सदस्य गिरफ्तार

पटना में वाहन लूट गिरोह के 11 सदस्य गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

9 का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है, किराए पर गाड़ी बुक कर रास्ते में लूटते थे

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

पटना पुलिस ने वाहन लूट गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 9 का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। ग्रामीण एसपी रौशन कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मनीष राज(22), सौरभ कुमार(22), शिवम कुमार(20), अभिषेक राज उर्फ कारू कुमार(20), सुजीत कुमार(22), ओम कुमार(23), मनीष कुमार(20), दीपक कुमार(20), मोनू कुमार(19), गोपाल कुमार उर्फ अभिषेक(21), मोहित कुमार(21) के तौर पर हुई है। जानिए कैसे हुआ मामले का खुलासा दनियावां थाना क्षेत्र में 9 अगस्त को स्कार्पियो चोरी की घटना सामने आई थी।

चालक ने थाने में आवेदन दिया था। पुलिस की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए। जांच में लूट की बात सामने आई।ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी मोहित ने सौरव को चालक का नंबर दिया था। मोहित रिश्ते में चालक का भाई लगता है। सौरव के कहने पर ही अभिषेक उर्फ कारू ने गाड़ी बुक किया। फिर अभिषेक, अनिकेत और शिवम गाड़ी में बैठ गए। तीनों ने हथियार के बल पर गाड़ी लूट ली और हाथ-पैर बांधकर चालक को फेंक दिया।घटना के बाद मोहित ने ड्राइवर को कहा की लूट की बात बताने पर इंश्योरेंस का पैसा नहीं मिलेगा।

जिसके बाद उसने गाड़ी चोरी का मामला दर्ज चेन सिस्टम में काम करता है गिरोह ग्रामीण एसपी ने बताया कि पूरा गिराह चेन सिस्टम में काम करता है। कुछ लोग गाड़ी बुक करते हैं। कुछ लूट की वारदात को अंजाम देते हैं। इस घटना में मोहित, सौरव और कारू ने गाड़ी बुक किया था।

अभिषेक, अनिकेत और शिवम ने गाड़ी लूटी। फिर गाड़ी को 1.60 लाख में सौरव, मनीष और रौशन को बेच दी। फिर गाड़ी को किसी सुनसान जगह पर ले जाकर उसका नंबर बदल दिया। फिर इस गाड़ी को दीपक नाम के युवक को 2 लाख में बेच दी। जिसके पास से गाड़ी बरामद की गई है।

यह भी पढ़े

सीवान जन सुराज कार्यवाहक समिति  के इंतखाब  ज़िलाध्यक्ष,  राजीव रंजन संगठन महासचिव,  कृष्ण कुमार मुख्य प्रवक्ता बने

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने ब्राजील में हुए विमान क्रैश में मृत लोगों को भारत में अपनी कलाकृति से दी श्रद्धांजलि

गोरख सिंह स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में राजनंदनी आयी प्रथम

जनसंवाद कार्यक्रम में जुट रही लोगों की भीड़ से उत्साहित हैं डॉ अशरफ अली

सिधवलिया की खबरें :  पैतालिस लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति  गिरफ्तार

PM मोदी ने किसानों के लिए अधिक उपज वाली फसलों की 109 किस्में जारी किया

सिधवलिया की खबरें :  पैतालिस लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति  गिरफ्तार

प्रखंड कार्यालय परिसर में विशालकाय वट वृक्ष गिरा

मढ़ौरा में एम्बुलेंस की ठोकर से बाइक सवार दो लोग  घायल

PM मोदी ने किसानों के लिए अधिक उपज वाली फसलों की 109 किस्में जारी किया

Leave a Reply

error: Content is protected !!