11 वी की वार्षिक परीक्षा शुरू , पहले दिन भौतिकी और राजनीति विज्ञान के प्रश्न में उलझे विद्यार्थी
पहले दिन 20 प्रतिशत बच्चे अनुपस्थित।
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित कक्षा 11 की वार्षिक परीक्षा बुधवार से प्लस टू स्कूल एवम इंटर कॉलेज में शुरू हुआ। समिति द्वारा भेजे गए ओ एम आर सीट एवम प्रश्न पत्र पर छात्रों ने परीक्षा दिया।
प्रथम पाली में विज्ञान संकाय के भौतिकी जबकि द्वितीय पाली में राजनीति विज्ञान के घुमावदार प्रश्न में छात्र उलझे। सबसे अधिक परेशान वैसे छात्र छात्रा दिखे जिन्होंने विभाग के सख्ती के बावजूद भी 11 वी कक्षा में नियमित पठन पाठन शिक्षको के अभाव में नही किया था।
वैसे मशरक के डेढ़ दर्जन प्लस टू स्कूल कॉलेज में आयोजित इस परीक्षा के पहले दिन लगभग 20 प्रतिशत छात्र छात्रा अनुपस्थित रहे। कई स्कूल में एक बेंच पर चार चार परीक्षार्थी परीक्षा देते दिखे। इधर विभाग के निर्देश पर परीक्षा में छात्र छात्राओं की उपस्थिति का भौतिक निरीक्षण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डा वीणा कुमारी ने किया।
परीक्षा को लेकर विभागीय दिशा निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन करने का दिशा निर्देश विद्यालय प्रधान को दिया। साथ ही परीक्षा के दौरान कक्षा नवम की पढ़ाई नियमित जारी रखने को कहा। कई परीक्षा केंद्र पर विद्यालय प्रशासन स्कूल ड्रेस में नही आने वाले, मोबाइल एवम इलेक्ट्रोनिक वाच पहनकर आने वाले छात्र छात्राओं पर सख्ती की।
यह भी पढ़े
विशेश्वर नाथ मंदिर में कलश यात्रा के साथ 24 घंटे का अखंड अष्टयाम प्रारंभ
सीवान में आईसा ने सीएए का किया विरोध
माफिया मुख्तार अंसारी के सालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बैंक खातों में जमा 17 लाख किया जब्त
विशंभर पुर पुलिस ने शराब की खेप को किया बरामद
फाइलेरिया, कालाजार, मलेरिया और एईएस जेई से संबंधित बीमारी को ले हुई समीक्षात्मक