पटना में 11वीं के छात्र की गोली मार कर हत्या, बर्थडे पार्टी के दौरान मर्डर
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने पटना मेें ग्यारहवीं कक्षा के एक छात्र को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया है। बताया जा रहा है कि एसके पुरी इलाके के गांधी नगर में गोली मारकर 11वीं के छात्र की हत्या की गई है।
जानकारी के मुताबिक, जन्मदिन की पार्टी के दौरान देर रात में इस घटना को अंजाम दिया गया है,फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। छात्र का नाम रिशू बताया जा रहा है।
पटना सीटी के एसके पुरी इलाके में छात्र को गोली क्यों मारी गई है? अभी इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस इस वारदात को लेकर अलग-अलग एंगलों से जांच कर रही है। राजधानी पटना में अपराधियों ने इस मर्डर को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती जरूर दी है।
एक छात्र की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की छानबीन के लिए डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि रिशु मूल रूप से सारण के डुमरी का रहने वाला था।
यह भी पढ़े
घर में बंद मां भूख-प्यास से मर गई , बेटे-बहू चले गए बाहर,प्राथमिकी दर्ज, जानें पूरा मामला
सीवान के महाराजगंज में बाइक सवार अपराधियों ने महिला से एक लाख रूपये लूटे
उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़वाघाट के शिक्षक की हृदय गति रुकने से निधन,शोक