बिहार में बाढ़ से 12.67 लाख आबादी प्रभावित

बिहार में बाढ़ से 12.67 लाख आबादी प्रभावित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

गंगा नदी में उफान के कारण बिहार की राजधानी पटना सहित आरा, बक्सर, मुंगेर, भागलपुर एवं अन्य शहरों में बाढ़ की स्थिति. नदी किनारे कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. इस कारण लोग जहां-तहां शरण लेने को मजबूर हैं. इस संबंध में आपदा प्रबंधन विभाग ने संबंधित जिलों को निर्देश दिये हैं कि गंगा के जल स्तर पर लगातार निगरानी रखी जाये. विभागीय रिपोर्ट में बताया है कि बक्सर, मनेर और गंगा के अप स्ट्रीम में गंगा नदी के जल स्तर में कमी आयी है. हालांकि गांधी घाट और हाथी दह में जल स्तर स्थित है. हालांकि उसके डाउन स्ट्रीम में अभी भी जल स्तर में वृद्धि हो रही है.

Bihar Flood 2 1

 बिहार में बाढ़ से 12. 67 लाख आबादी प्रभावित,

12.67 लाख आबादी प्रभावित

आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया है कि बक्सर, भोजपुर, सारण, वैशाली, पटना, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर और कटिहार के 64 प्रखंडों में 361 ग्राम पंचायतों की 12.67 लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है. इनके लिए जिला प्रशासन की तरफ से 329 सामुदायिक रसोई केंद्र का संचालन किया जा रहा है.

Bihar Flood 5

वोट एंबुलेंस के संचालन

विभाग ने बताया कि रविवार को लगभग 146000 लोगों को भोजन कराया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग ने बाढ़ राहत शिविर एवं सामुदायिक रसेाई संचालन पर दवाओं के साथ प्रतिनियुक्ति की जाये. वोट एंबुलेंस का संचालन कराया जाये.

Bihar Flood 6

19600 ड्राइ राशन पैकेट बांटे गये

विभाग ने जिलों को निर्देश दिये हैं कि जिन क्षेत्रों में पानी फैल रहा है, वहां से लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाये. बताया कि अभी जल भराव वाले क्षेत्र में 20 नाव एंबुलेंस चलायी जा रही है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवागमन के लिए 1400 नाव चलायी जा रही हैं. 19600 ड्राइ राशन पैकेट बांटे गये हैं.

Bihar Flood 7

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करें सीएम : गिरिराज सिंह

बाढ़ को लेकर केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि आपदा के तहत जो मिलना चाहिए उसे दिया जा रहा है. उन्होंने बेगूसराय के डीएम तुषार सिंघला से कहा कि बाढ़ के संबंध में आप राज्य सरकार को रिपोर्ट कर दें. मैं मुख्यमंत्री से अपील करता हूं कि इसको बाढ़ क्षेत्र घोषित करें. क्योंकि किसान पूरा तबाह और बर्बाद हो गया है. लाखों करोड़ की संपत्ति डूब कर किसानों को बर्बादी के राह पर ले आई है. किसानों को पूरा मुआवजा देना चाहिए. उन्होंने बछवाड़ा, तेघरा, मटिहानी, शामहो, बलिया, साहेबपुरकमाल प्रखंड को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की बात कही.

Bihar Flood 8
Bihar Flood 9

Bihar Flood 10

Bihar Flood 11

Bihar Flood 12

Bihar Flood 13

Bihar Flood 4

Bihar Flood 1

Bihar Flood 3

Leave a Reply

error: Content is protected !!