Breaking

साइकिल से 12 ज्योतिर्लिंग व चार धाम की यात्रा

साइकिल से 12 ज्योतिर्लिंग व चार धाम की यात्रा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

साइकिल चलाओ-पर्यावरण बचाओ का महत्वपूर्ण संदेश लेकर 19 जनवरी को हटिया चौक हनुमान मंदिर वीरपुर से अपनी साइकिल यात्रा प्रारंभ कर साइकिल से भारत के 25 राज्यों से होते हुए सनातन धर्म के 12 ज्योतिर्लिंग एवं चार धाम की यात्रा के लिए निकला वीरपुर का अजीत चौधरी दो दिन पहले उड़ीसा के जगन्नाथपुरी पहुंचा।

28 दिनों के साइकिल यात्रा के बाद वीरपुर के अजीत कई राज्यों को पीछे छोड़ हजारों लोगों का प्रेम और आशीर्वाद प्राप्त कर जगन्नाथपुरी ओडिसा पहुंचने के बाद वहां से अपने अगले पड़ाव आंध्रप्रदेश के लिए निकल चुके हैं। अजीत ने उड़ीसा जगन्नाथपुरी से दूरभाष पर अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि वह अभी पुरी से ब्रह्मगिरी होते हुए आंध्रप्रदेश के लिए निकल चुका है। पुरी में आरएसएस कार्यालय में ठहरा था।

जहां ढेर सारा प्यार और सम्मान मिला। संघ कार्यालय में प्रांत प्रचारक गणेश, नगर कार्यवाह रंजन और स्वयंसेवक सुनील, कृष्णा आदि कई स्वयंसेवक मौजूद थे। जिन्होंने खूब स्नेह दिया और मुझे आगे की रास्ता तय करने की प्रेरणा दी।

अजीत ने जगन्नाथपुरी मंदिर भगवान जगन्नाथ (श्रीकृष्ण) को समर्पित है। यह भारत के ओडिशा राज्य के तटवर्ती शहर पूरब में स्थित है। जगन्नाथ शब्द का अर्थ जगत का स्वामी होता है। इनकी नगरी ही जगन्नाथपुरी या पुरी कहलाती है। इस मन्दिर को हिन्दुओं के चार धाम में से एक गिना जाता है। यह वैष्णव सम्प्रदाय का मन्दिर है।

अजीत के इस साहसिक कारनामे को लेकर उनके पिता उमाशंकर चौधरी ने बताया कि अजीत बचपन से ही अपनी एक अलग पहचान बनाने की तमन्ना लिए बड़ा हुआ है। वह लड़का एमबीए कर चुका है। लेकिन समय मिलते हीं वह हमेशा तीर्थ यात्रा के लिए निकल पड़ता था और इधर उसने अचानक साइकिल से 12 ज्योतिर्लिंग और चार धाम यात्रा की योजना बनाकर निकल पड़ा है।

भगवान भोलेनाथ उनके यात्रा को सफल करें। अजित चौधरी के इस साहसी प्रयास से वीरपुर तथा आसपास क्षेत्र के लोग आनंदित हैं। अजीत चौधरी जिस तरह भारत के कोने कोने में सुपौल जिले और वीरपुर का नाम रोशन कर रहें हैं।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!