सारण स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए 12 नामांकन पत्र किए गए दाखिल.
स्नातक में अब तक 7तो शिक्षक में नामांकन की संख्या हुई 6.
लगभग सभी दिग्गजों ने भरे पर्चे.
निर्वाची पदाधिकारी सह प्रमंडलीय आयुक्त के न्यायालय कक्ष में लिए गए नामनिर्देशन पत्र.
श्रीनारद मीडिया‚ चंद्रशेखर‚ छपरा (बिहार)
छपरा. बिहार विधान परिषद के लिए होने वाले 03 सारण स्नातक द्विवार्षिक निर्वाचन तथा शिक्षक उप निर्वाचन क्षेत्र के लिए शुक्रवार को 12 लोगों ने नामनिर्देशन पत्र दाखिल किये. इस प्रकार अब तक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जहां कुल नामांकन की संख्या 7 हो गई है, वही शिक्षक निर्वाचन के लिए कुल 6 नामांकन हुए हैं.
अपने तय समय 11 बजे पूर्वाह्न से नामनिर्देशनपत्र दाखिल करने का कार्य प्रारंभ हुआ. आयुक्त कार्यालय में इच्छुक लोगों का अपने प्रस्थापको तथा वकील के साथ पहुंचने का सिलसिला चलता रहा. प्रवेश द्वार पर ही उनकी सहायता के लिए बनाए गए हेल्प डेस्क पर अपने आवेदन की जांच कराने के उपरांत वे आर.ओ. कक्ष में जा अपना अपना नामांकन समर्पित करते रहे और वापस लौटते रहे. 3 बजे अपराह्न तक आने जाने का क्रम बना रहा.
शुक्रवार को लगभग सभी दिग्गजों ने अपने अपने नामनिर्देशन पत्र न्यूनतम या अधिकतम सेटों में जमा किए. जिन लोगों ने नामांकन के पर्चे भरे उनमें स्नातक निर्वाचन के लिए जदयू की ओर से निवर्तमान डा. (प्रो) वीरेंद्र नारायण यादव, भाजपा से महाचंद्र प्रसाद सिंह, विकासशील इंसान पार्टी से समरेंद्र बहादुर सिंह, तथा तीन निर्दलीय ध्रुव नारायण प्रसाद, चंद्र किशोर प्रसाद यादव एवं रजनीश कुमार सिंह शामिल रहे,
वहीं केदार पांडेय के निधन के बाद रिक्त हुए सीट के लिए हो रहे शिक्षक उपचुनाव के लिए उनके ही पुत्र सीपीआई से आनंद पुष्कर, भाजपा से डा. धर्मेंद्र कुमार सिंह, निर्दलीय के रूप में रणजीत कुमार, नवल किशोर सिंह, आफाक अहमद तथा लक्ष्मी कुमारी शामिल रहे.
इस अवसर पर आयुक्त के सचिव सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी विश्वनाथ चौधरी, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, अपर निर्वाचन पदाधिकारी एखलाक अंसारी व दिलीप कुमार सिंह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी राजू, वरीय उप समाहर्ता सह आपदा प्रभारी गंगाकांत ठाकुर, वरीय उप समाहर्ता सह एडीएसएस उपेंद्र ठाकुर, वरीय उप समाहर्ता कमलाकांत त्रिवेदी तथा आयुक्त कार्यालय के प्रशाखा पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, सचिवालय सहायक संजय कुमार, संदीप कुमार, प्रभात कुमार सिंह, आशीष कुमार व अनूप कुमार महतो सहित सभी कर्मी उपस्थित रहे.
ध्यातव्य हो कि नामांकन के लिए अब एक दिन मात्र शेष रह गया है. निर्वाचन आयोग ने नामनिर्देशन की अंतिम तिथि 13 मार्च निर्धारित की है. शनिवार एवम रविवार को नामांकन की प्रक्रिया नही होनी है. अब तक 13 शिक्षक तथा 10 स्नातक निर्वाचन के लिए सहित कुल 23 लोगों के द्वारा एन.आर. के माध्यम से प्रतिभूति की राशि जमा की गई है. इस हिसाब से अभी 10 नामनिर्देशन पत्र और दाखिल किए जाने हैं. शनिवार को अगर नाजीर रशीद कटवाने के लिए लोग आते हैं तो इस संख्या में वृद्धि भी हो सकती है.
यह भी पढ़े
मोतिहारी में हुए हत्याकांड का पुलिस ने 12 घंटे के अंदर कर दिया खुलासा
अलग–अलग स्थानों पर हुई मारपीट में सात लोग घायल
मोतिहारी में हुए हत्याकांड का पुलिस ने 12 घंटे के अंदर कर दिया खुलासा
प्राइवेट स्कूल के डायरेक्टर को शराब का नशा पड़ गया महंगा
11 मार्च को काशी में हो रहा है पुज्य शंकराचार्य जी महाराज का शुभागमन