बिहार में दो साइको शूटर्स ने 12 लोगों को मारी गोली
अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को कुचला, एक की मौत
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के बेगूसराय में बाइक सवार दो साइको अपराधियों ने आतंक मचा दिया है। दोनों बाइक सवार अपराधियों ने 12 लोगों को गोली मार दी है और लगातार फायरिंग करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। इस घटना से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है।
शाम लगभग छह बजे से एक बाइक पर सवार दो साइको अपराधी पिस्तौल से गोली चलाते बेगूसराय जिले के बरौनी थाना क्षेत्र से तेघड़ा थाना व बछवाड़ा थाना क्षेत्र में बढ़ते जा रहे हैं। अभी तक सड़क किनारे से जा रहे 11 लोगों को गोली मार चुके हैं और लगातार फायरिंग करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। प्रत्यतक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों साइको शूटर्स के नशे की हालत में थे और दोनों फायरिंग कर रहे थे। वहीं पुलिस की तरफ से दोनों को विक्षिप्त बताया जा रहा है। दोनों साइको अपराधियों ने 40 किलोमीटर के अंदर 12 लोगों को अलग-अलग जगहों पर गोली मार दी। 12 लोगों को गोली मारने के बाद दोनों अपराधी राजेन्द्र पुल होते हुए पटना के मोकामा की तरफ भाग निकले हैं।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक दोनों साइको बाइक सवार अपराधियों ने बेगूसराय के मल्हीपुर में दो, बरौनी थर्मल चौक पर तीन, बरौनी में दो तेघड़ा में तीन और बछवाड़ा में दो लोगों को गोली मारी है। खबर के मुताबिक बाइक सवार अपराधियों ने सबसे पहले तेघरा थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर आधारपुर चौक एवं अयोध्या चौक के समीप अज्ञात अपराधियों ने दो अलग-अलग युवक को मारी गोली और आगे निकल गए।
दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। उसके बाद दोनों अपराधी तेघरा एनएच 28 डीपीएस स्कूल के पास पहुंचे और शोकहारा निवासी एक युवक को गोली मारकर आगे निकलते चले गए।
अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को कुचला, एक की मौत
पटना- गया सडक मार्ग (एनएच 83) स्थित थाना के लालाबिगहा मोड़ के समीप सोमवार को एक अनियंत्रित वाहन ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक कार में फंस गई और बाइक सवार घसीटते हुए कुछ दूर तक चला गया। दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार उसके दो अन्य साथी घायल हो गए।
दोनों घायलों को उपचार के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जाती है। दुर्घटना के बाद कार चालक वाहन लेकर फरार हो गया। इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर लिया और बाद में उसे पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, जहानाबाद जिला के भेलावर ओपी (काको थाना) के गोहीबिगहा के किशुनपुर टोला निवासी हरि यादव का पुत्र चुनचुन कुमार (20 वर्ष) इंटरमीडियट का छात्र था। वह अपने दो अन्य साथियों भेलावर ओपी के देवचंद बिगहा गांव के पवन कुमार (21) व टुटू कुमार (22) के साथ सोमवार को अपनी बाइक से मसौढी में पढ़ने के लिए रूम किराए पर लेने के लिए आया था। कमरे फाइन करने के बाद वो अपने साथियों के साथ बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान थाना के लालाबिगहा मोड़ के समीप सामने से आ रहे एक वाहन की चपेट में उनकी बाइक आ गई और वाहन उनकी बाइक को घसीटते हुए कुछ दूर लेकर चला गया।
इस दर्दनाक सड़क हादसे में चुनचुन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पवन व टुटू गंभीर रूप से घायल हो गए। पवन की हालत गंभीर बताई जाती है। बाद में दोनों घायलों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। इधर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन की पहचान नहीं हो सकी है। मामले की छानबीन की जा रही है।
- यह भी पढ़े……..
- सरकार ने पूर्णिया में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना को स्वीकृति दी
- राष्ट्र को जोड़ने की एक महत्वपूर्ण कड़ी है हिंदी
- रघुनाथपुर के पूर्व BDC सदस्य का ईलाज के दरम्यान हुई मौत