12 बिहार राज्य सीनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता में कांस्य पदक लेकर लौटी सारण टीम का स्वागत
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
शेपुर के बरबीघा में आयोजित 12 वी बिहार राज्य सीनियर पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता में सारण टीम को कांस्य पदक सहित तीसरे स्थान की ट्रॉफी मिली। 14 से 16 जनवरी तक आयोजित प्रतियोगिता से कांस्य पदक लेकर लौटी 14 सदस्यीय टीम का स्वागत राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक के गैर आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में हुआ।
सारण टीम ने पिछले वर्ष भी कांस्य पदक प्राप्त किया था। प्रतियोगिता से ट्रॉफी मेडल एवम प्रमाणपत्र लेकर लौटी टीम के सभी सदस्यों को जिला हैंडबॉल संघ के देखरेख में फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया । टीम में अभिषेक कुमार सिंह , आकाश कुमार ,राजा कुमार सिंह , अंकित यादव, ऋषिराज शर्मा , रवि कुमार, डब्लू पंडित , बबलू पंडित , शिवम कुमार , गणेश कुमार सहित अन्य ने बेहतर प्रदर्शन किया।
टीम मैनेजर हर्षवर्धन सिंह जबकि प्रशिक्षक रितेश कुमार सिंह थे। विद्यालय में आयोजित शिक्षा संवाद में उपस्थित प्रखंड कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार , मनरेगा पीओ प्रमोद कुमार , प्रखंड जीविका प्रबंधक संजीव कुमार , श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी वशिष्ठ साह , विद्यालय प्राचार्य अरुण कुमार बरनवाल एवम सारण जिला हैंडबॉल सचिव संजय कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को माला पहना स्वागत किया।
खिलाड़ियों के इस उपलब्धि पर स्थानीय विधायक सह विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष केदारनाथ सिंह , जिला हैंडबॉल संघ के प्रधान संरक्षक इंजिनियर सच्चिदानंद राय, अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह, चेयरमैन डा हरेंद्र सिंह , उपाध्यक्ष मुखिया अजीत सिंह , राकेश कुमार सिंह , ठाकुर विनोद सिंह , प्रिंस कुमार , राष्ट्रीय खिलाड़ी रितेश कुमार सिंह , अंजली तिवारी सहित अन्य ने बधाई दी।
यह भी पढ़े
मशरक में अनियंंत्रित कार ने राजद जिला सचिव के 8 वर्षीय बेटे को कुचला,मौत
मशरक के चैनपुर चरिहारा में शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मशरक में मंदिरों में चलाया सफाई अभियान
मशरक नगर पंचायत में धांधली को लेकर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन 18 जनवरी को