मुंबई में नाव पलटने से तीन नौसैनिक समेत 13 लोगों की मौत, 101 लोगों को बचाया गया
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि बुधवार को मुंबई तट के पास नौसेना की स्पीड बोट के नौका से टकराने से 13 लोगों की मौत हो गई और 101 अन्य को बचा लिया गया।फडणवीस ने नागपुर में संवाददाताओं को बताया कि मृतकों में 10 नागरिक और तीन नौसेना कर्मी शामिल हैं।
मरने वालों की संख्या 13 उन्होंने
बताया कि नौसेना से मिली जानकारी के अनुसार शाम 7.30 बजे तक मरने वालों की संख्या 13 है। फडणवीस ने बताया कि नीलकमल नौका मुंबई के पास एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल एलीफेंटा द्वीप की ओर जा रही थी, तभी शाम करीब 4 बजे स्पीड बोट उससे टकरा गई। उन्होंने यह नहीं बताया कि नौका और स्पीड बोट में कितने लोग सवार थे।
बड़े पैमाने पर बचाव अभियान जारी एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि नौसेना और तटरक्षक बल ने बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया है। नौसेना की 11 नावें और मरीन पुलिस की तीन नावें तथा तटरक्षक बल की एक नाव को इलाके में तैनात किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि खोज और बचाव अभियान में चार हेलीकॉप्टर शामिल थे। अधिकारी ने बताया कि पुलिस, जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह प्राधिकरण के कर्मचारी और इलाके के मछुआरे भी बचाव कार्य में शामिल थे।
यह भी पढ़े
सीवान में हुसैनगंज प्रखंड के फरीदपुर में मजहरूल हक की जयंती मनाया जाएगा
साहित्य अकादेमी पुरस्कार 2024 की हुई घोषणा
मुखौटा उतर गया…जानबूझकर किया अपमान- विपक्ष
RCC कप 2024 : सीवान ने भाटपार रानी को हराकर पहुंचा सेमीफाइनल में
आंबेडकर पर मेरा बयान तोड़ा-मरोड़ा गया-अमित शाह
आंबेडकर पर मेरा बयान तोड़ा-मरोड़ा गया-अमित शाह