सीवान शहर के लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में 1300 श्रद्वालुओं को प्रसाद स्वरुप खिलाया गया पूड़ी और हलुआ
धार्मिक व सामाजिक क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने के लिए सभी सदस्यों को किया गया सम्मानित
श्रीमाता वैष्णो देवी दर्शन समिति के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार )
सीवान शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में शनिवार की शाम श्रीमाता वैष्णो देवी दर्शन समिति सीवान के तत्वावधान में प्रत्येक शनिवार की भांति प्रयाद महाभंडारा का आयोजन किया गया। इस प्रसाद महाभंडारा में पुड़ी-हलुआ व चना का घुघनी प्रसाद के रूप में वितरण किया गया। प्रसाद ग्रहण 1300 श्रद्वालुओं ने ग्रहण किया। इसके पहले मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की गई। साथ ही हनुमान चालिसा का पाठ किया गया। इसके बाद प्रसाद वितरण का कार्य शुरु हुआ। प्रसाद वितरण का कार्य रात 9 बजे तक किया गया। इसमें शहर के कई मोहल्ले के लोगों के साथ राहगीर, मजदूर व बच्चों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसमें महिलाओं की संख्या काफी ज्यादा थी। इस मंदिर में 16 फरवरी से ही प्रत्येक शनिवार को खिचड़ी प्रसाद महाभंडारे का आयोजन किया जाता है। इस मौके समाज सेवा व धार्मिक क्षेत्र में बेहतर सेवा करने वाले समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्यों को प्रशांत अस्थाना द्वारा सम्मानित किया गया। इस माैके पर शहर के डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार पंडित ने समिति के कार्यो की सराहना की। उन्होने कहा कि समाज सेवा व धार्मिक क्षेत्रों में श्रीमाता वैष्णो देवी दर्शन समिति के सदस्य बेहतर कार्य कर रहे है। समिति द्वारा संचालिक किए जा रहे कार्यो से और लोगों को सीख लेनी चाहिए। साथ ही ऐसे आयोजन में शामिल होना चाहिए। इस मौके पर समिति के संयोजक मिथिलेश कुमार सिंह, अध्यक्ष डॉ. केपी सिंह, डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार पंडित, आरपीएफ के इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर श्रवण कुमार शर्मा, डॉ. जेपी यादव, जयनाथ यादव, गोल्डेन पांडेय, डॉ. कुंदन कुमार, महाराणा प्रताप सिंह, प्रमोद कुमार, मुन्ना कुमार सिंह, अनुप कुमार सिंह, मुन्ना साह, प्रेम कुमार सिंह, अभिषेक सोलंकी, राजीव कुमार, अभिषेक आर्यन, नेहरु युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक कार्तिक सिंग्ला, डॉ. अनिरुध शर्मा, अादित्य राज, ज्योति, वंदना सिंह, अर्चना सिंह आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
रोटी बैंक पटना के सदस्यों ने जरुरतमंदों को कराया भोजन
नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 500 जरुरतमंदों का किया गया ईलाज, वितरित हुईं दवाएं
रांची में एक और युवक की पीट-पीटकर हत्या.
चचेरे भाई ने बहन को बनाया हवस का शिकार.
जलालपुर में पंडित महेंद्र मिश्र की 136वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई