ग्यारह मुखिया पद के लिए 131 ने किया नामांकन
सबसे अधिक 19 प्रत्याशी धेनुकी पंचायत में जबकि सबसे कम सात प्रत्याशी महम्मदपुर एवं चकिया से
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत चौथे चरण में 20 अक्टूबर को होनेवाले 343 पदों के चुनाव के लिए 1566 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।शुक्रवार को नामांकन की प्रक्रिया की समाप्ति तक 11 मुखिया पद के लिए 131 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है जिसमे 78 महिला उम्मीदवार हैं।
मुखिया पद के लिए सबसे अधिक 19 प्रत्याशियों ने धेनुकी पंचायत से नामांकन किया है जबकि सबसे कम सात सात प्रत्याशियों ने चकिया एवं महम्मदपुर पंचायत से नामांकन किया है।
इसके अलावे सतजोड़ा से 17 ,टोटहा जगतपुर से 14 , बेलौर से 13 ,बकवा एवं बसहिया से 12-12 ,रसौली से 11 ,भोरहां से 10 एवं कोंध पंचायत से 9 प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है।वही सरपंच के 11 पद के लिए 87 जबकि 15 बीडीसी पद के लिए 120 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है।
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश रौशन ने बताया कि शनिवार से नामांकनपत्रों की संवीक्षा की जा रही है जो 4 अक्टूबर तक चलेगा।वही 6 अक्टूबर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है।
यह भी पढ़े
गरज के साथ अभी और होगी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट.
श्राद्ध अपने संस्कारों को बेहतर बनाने का दिन है.
ग्रामीण, खेतिहर व गरीब अदालतों का दरवाजा खटखटाने में झिझकते हैं,क्यों?