रघुनाथपुर में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती, निकाली गई शोभा यात्रा
दर्जनों झांकियां,सैकड़ो वाहनों और हजारों भीम समर्थको ने ब्लॉक मुख्यालय स्थित प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
रघुनाथपुर में पूरे जोशो खरोस और धूमधाम से संविधान लेखक,भरत रत्न से सम्मानित डॉ• भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती मनाई गई।
प्रखंड क्षेत्र के दूर दराज के लगभग सभी गांवों से दर्जनों झांकियां लेकर,सैकड़ो मोटरसाइकिल/वाहनों के साथ हजारों बाबा साहब के समर्थको ने ब्लॉक मुख्यालय स्थित बाबा साहब के दोनो प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया।
नागेंद्र मांझी ने बताया कि बाबा साहेब का कहना था कि शिक्षित बनो, संघर्ष करो, संगठित रहो। इसलिए आज हम लोग अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिए अपने समाज के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का संकल्प लेते हैं।
जिले में रविवार को 14 अप्रैल के मौके पर भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिले के भभुआ शहर में डॉक्टर अंबेडकर की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जहां लोगों ने जमकर जय भीम के नारे लगाए और ‘जय भीम’ गाने पर युवा खूब थिरके। वहीं, सुरक्षा को लेकर हर चौक-चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
आचार संहिता का पालन करते हुए शोभा यात्रा निकाली गई।
सामाजिक कार्यकर्ता राकेश कुमार सिंह ने कहा कि बाबा साहेब का कहना था कि शिक्षित बनो, संघर्ष करो, संगठित रहो।
प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वालो में पूर्व जिप सदस्य
राजबली मांझी,अनिल सिंह, पूर्व मुखिया अजीत सिंह, जिप सदस्य मनोज बैठा , ललन पुष्पकर , कमलेश कुमार, विनय कुमार आदि सैकड़ों का नाम शामिल है।
यह भी पढ़े
बेतिया पुलिस ने 15000 के इनामी अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर जिला परिषद शिक्षक के विरुद्ध दर्ज हुई प्राथमिकी!
बाबा साहब की जयंती पर निकला भव्य शोभा यात्रा
अमनौर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में बाबा साहब की जयंती मनायी गयी
मशरक की खबरें : धूमधाम से मनाई बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती
डॉ. भीमराव अम्बेडकर अक्षुण्ण भारतीय संस्कृति के चिंतक हैं-प्रो. संजय श्रीवास्तव
भारत और चीन के बीच सीमा विवाद निपटान तंत्र क्या है?