स्वतंत्रता सेनानी नारायण प्रसाद सिंह की 135 वीं जयंती मनायी गयी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के महान विभूति, शिक्षाविद एवं स्वतंत्रता सेनानी स्व नारायण प्रसाद सिंह जी १३५वी जयंती नारायण कर्मयोगी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में लगे आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर धुम धाम से मनाई गई।
इस महान विभूति के जीवन वृत्तांत पर विधालय के छात्र एवं छात्राओं के बीच चर्चा की गई। महान राष्ट्रभक्त स्वतंत्रता सेनानी स्व नारायण बाबू के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार तिवारी ने कहा कि इनके व्यक्तित्व, कृतित्व को पूरा बिहार आभारी रहेगा।
इस अवसर पर गोरेयाकोठी सदर के मंडल अध्यक्ष विनय गिरि जी, मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार तिवारी, महामंत्री कुबेर प्रसाद, प्रधानाध्यापक, मोहन कुमार, कुमार चंद्रशेखर, शैलेन्द्र कुमार सिंह,अशोक कुमार, राधा गोविंद,राजन कुमार, अमरेन्द्र कुमार,पुष्पा कुमारी, प्रीति पल्लवी कुमारी, धनंजय कुमार सिंह, मुनि राय , निर्मला देवी आदि उनके आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किये।
यह भी पढ़े
मतदानकर्मियों के बीच हुआ सामग्रियों का वितरण, पोलिंग पार्टियों ने किया सामग्रियों का मिलान
शराब से 70 मौतें , थाने के पास सबसे ज्यादा शराब बिकी,सप्लायर खुद वही शराब पीकर मरा
लक्ष्मीपुर के लोगों ने नेताओं ने खिलाफ की नारेबाजी, बोले- सड़क-नाली नहीं तो वोट नहीं
सूबे के पहले पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बनमनखी अस्पताल में लगा अत्याधुनिक उपकरण
सीवान में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत
बिहार लोक सेवा आयोग की 22 दिसंबर को होने वाली परीक्षा को हाई कोर्ट ने रोका