नीट परीक्षा के दौरान बिहार में 14 मुन्ना भाई पकड़े गए

नीट परीक्षा के दौरान बिहार में 14 मुन्ना भाई पकड़े गए

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

नीट के दौरान पुलिस ने दूसरे की जगह परीक्षा देते सात मेडिकल के छात्रों सहित कुल 14 मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है। इनमें सबसे अधिक कटिहार से 12 आरोपित शामिल हैं।  कटिहार के जवाहर नवोदय विद्यालय (कोलासी) केंद्र से सात और हाजीपुर स्थित न्यू पैटर्न इंटरनेशनल स्कूल केंद्र से एक फजी परीक्षार्थी को पकड़ा गया।

जवाहर नवोदय विद्यालय केंद्र से अभिषेक कुमार के बदले श्याम सुंदर (मोतिहारी), सिद्धांत नंदन के बदले अशरफ आवेदी (मिरचाईबाड़ी-कटिहार), मनीष कुमार के बदले अमित कुमार (औरंगाबाद), अभिषेक कुणाल के बदले रंजन कुमार (जहानाबाद), सत्यम कुमार के बदले अकरम अहमद (सीतामढ़ी), दीपक राज के बदले सावन कुमार (अररिया), रमेश कुमार के बदले नितिन (हदयगंज-कटिहार) साथ ही न्यू पैटर्न इंटरनेशनल स्कूल केंद्र से मयंक कुमार के बदले रोहित कुमार (छींटाबाड़ी-कटिहार) को पकड़ा गया। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ब्रजेश कुमार ने बताया कि उनके सेंटर से पकड़े गए सभी पावापुरी मेडिकल कॉलेज (नालंदा) के मेडिकल के छात्र हैं।

वहीं पूर्णिया में गिरफ्तार मुन्ना भाई की पहचान भोजपुर जिले निवासी नीतीश कुमार, राजस्थान जरौल निवासी कमलेश कुमार, बेगूसराय निवासी सौरभ कुमार और सीतामढ़ी निवासी मयंक चौधरी के रूप में हुई है। मधुबनी थानाध्यक्ष श्वेता कुमारी ने बताया कि नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर के आशीष कुमार, कमलेश कुमार सिवान के धीरज प्रकाश, सौरभ कुमार सीतामढ़ी के तथागत कुमार और मयंक चौधरी मुजफ्फरपुर निवासी दीपक कुमार सिंह के बदले परीक्षा देने पूर्णिया एसआरडीएवी स्कूल परीक्षा केंद्र पहुंचे थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!