बंगाल में 142 ‘अपराधी’ पहुंचे विधानसभा, टॉप-3 करोड़पति में TMC के तीन कैंडिडेट.

बंगाल में 142 ‘अपराधी’ पहुंचे विधानसभा, टॉप-3 करोड़पति में TMC के तीन कैंडिडेट.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बंगाल की लाइफलाइन पर लगा ब्रेक, स्टेशनों पर पसरा सन्नाटा.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव का रिजल्ट निकल चुका है. टीएमसी ने तीसरी बार बहुमत का आंकड़ा हासिल किया है. जबकि, टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने लगातार तीसरी बार बंगाल की सीएम की कुर्सी संभाली है. इस बार पश्चिम बंगाल में 294 में से 292 सीटों पर वोटिंग हुई है. जंगीपुर और शमशेरगंज विधानसभा सीट पर 16 मई को वोटिंग होने जा रही है. इन दोनों सीटों पर मैदान में उतरे एक-एक कैंडिडेट की कोरोना संक्रमण से मौत होने के बाद चुनाव को टाल दिया गया था. रिजल्ट के बाद एडीआर की रिपोर्ट से पता चलता है नवनिर्वाचित कई विधायकों पर गंभीर मामले दर्ज हैं.

113 विजयी उम्मीदवारों पर गंभीर मामले दर्ज

वेस्ट बंगाल इलेकशन वाच और एडीआर की रिपोर्ट से पता चलता है कि नवनिर्वाचित 292 में से 142 विधायकों पर आपराधिक (केस) मामले चल रहे हैं. कुल विजयी विधायकों में इनकी 49 प्रतिशत भागीदारी है. जबकि, 113 विजयी उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. 113 विजयी कैंडिडेट्स पर हत्या, हत्या की कोशिश, महिला हिंसा से जुड़े गंभीर मामले दर्ज हैं. पिछले चुनाव में (2016 में) जीते 107 के कैंडिडेट्स के खिलाफ आपराधिक मामले थे. इस बार इनका प्रतिशत 49 फीसदी हो गया है. पार्टी के हिसाब से बात करें तो सत्तारूढ़ टीएमसी के निर्वाचित 213 में से 91 और बीजेपी के 77 में से 39 विधायकों पर आपराधिक मामले हैं.

एडीआर की रिपोर्ट में ‘अपराधी’ विजेता

  • आपराधिक केस: 142
  • गंभीर मामले: 113
  • टीएमसी: 91
  • बीजेपी: 39

टीएमसी के जावेद खान सबसे अमीर विजेता

नामांकन के दौरान दाखिल हलफनामे के मुताबिक इस बार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट में जीत का स्वाद चखने वाले 158 कैंडिडेट्स करोड़पति हैं. पार्टी के हिसाब से देखें तो इसमें टीएमसी के 132 और बीजेपी के 25 कैंडिडेट्स शामिल हैं. सबसे अमीर विजयी कैंडिडेट की बात करें तो टीएमसी के पूर्व मंत्री जावेद खान के पास सबसे ज्यादा संपत्ति है. उनकी कुल संपत्ति 32 करोड़ रुपये है. दूसरे नंबर टीएमसी के एमएलए विवेक गुप्ता हैं, उनकी संपत्ति 31 करोड़ रुपये है. तीसरे नंबर पर टीएमसी विधायक और पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी का नाम आता है. मनोज तिवारी ने अपनी कुल संपत्ति 20 करोड़ रुपये बताई है.

चुनाव में जीतने वाले करोड़पति कैंडिडेट

  • कुल करोड़पति विजेता: 158
  • टीएमसी: 132
  • बीजेपी: 25

कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर शुरू होते ही बंगाल की लाइफलाइन पर फिर से ब्रेक लग गया. पिछले वर्ष नवंबर महीने से लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ था. उम्मीद थी कि धीरे-धीरे सब कुछ सामान्य हो जायेगा, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर ने जिंदगी को वहीं पर लाकर खड़ा कर दिया, जहां वर्ष 2020 में वैश्विक महामारी कोरोना के समय थी.

बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के फैसले के बाद गुरुवार (6 मई) से पूर्व रेलवे और दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत सभी डिवीजनों में चलने वाली समस्त लोकल ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया. इसकी वजह से लाखों लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. हावड़ा डिवीजन में 420, सियालदह डिवीजन की 666 व खड़गपुर डिवीजन की 146 लोकल ट्रेनों के पहिये पूरी तरह से थम गये हैं.

तीनों डिवीजन मिलाकर कुल 1,232 लोकल ट्रेनों का परिचालन अनिश्चितकाल के लिए बंद हो गया है. इन ट्रेनों के बंद होने के कारण उपनगरीय क्षेत्रों से कोलकाता व हावड़ा आने वाले लोगों की मुश्किलें अब बढ़ गयी हैं. हालांकि, मेट्रो सेवा फिलहाल जारी है, लेकिन मेट्रो प्रबंधन ने भी शुक्रवार से अपनी सेवा में कटौती करने का फैसला लिया है.

216 की जगह सिर्फ 192 मेट्रो

मेट्रो प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार यानी 7 मई से मेट्रो ट्रेनों की संख्या कम कर दी गयी है. साथ ही समय में भी बदलाव किया गया है. सोमवार से शनिवार तक अब 216 के बदले 192 ट्रेनें ही चलेंगी. वहीं, रविवार को 16 ट्रेनें कम कर दी गयी हैं. अब 98 की बजाय 82 ट्रेनें ही चलेंगी. सोमवार से शनिवार तक पहली ट्रेन दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष, दमदम से दक्षिणेश्वर, कवि सुभाष से दक्षिणेश्वर, दमदम से कवि सुभाष सुबह 7:30 बजे के बदले आठ बजे खुलेगी.

आखिरी ट्रेन दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष के लिए रात 8:48 बजे के बदले रात 7:48 बजे, दमदम से कवि सुभाष के लिए रात 9 बजे के बदले रात 8 बजे व कवि सुभाष से दक्षिणेश्वर के लिए रात 9 के बदले 8 बजे खुलेगी. वहीं, रविवार को पहली सेवा उक्त स्टेशनों से सुबह 10 बजे शुरू होगी और आखिरी सेवा बाकी दिनों की तरह रहेगी. इस्ट-वेस्ट मेट्रो के समय सारिणी व ट्रेनों की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

ये भी पढ़े…

Leave a Reply

error: Content is protected !!