15 दिवसीय समेकित उर्वरक पोषण प्रबंधन प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा 15 दिवसीय समेकित उर्वरक विक्रेताओं के लिए पोषण प्रबंधन विषय पर आयोजित प्रशिक्षण बुधवार को सम्पन्न जो गया । समापन समारोह का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी जय राम पाल ने दीप जला कर किया । उन्होंने अपने उद्घाटन संबोधन में कहा कि उन्नत कृषि के क्षेत्र में काम करने तथा किसानों को जागरूक करने के लिए कार्यशाला आयोजित होता रहता है । एफ वाई एम ,हरी खाद ,समृद्ध खाद एवं वर्मी कंपोस्ट का महत्व विषय पर उन्होंने विस्तार से चर्चा की ।
उन्होंने एफ वाई एम के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि एआइएम को फार्म यार्ड खाद कहा जाता है यह फार्म पर रहने वाले पशुओं के मल मूत्र उनके नीचे के विछावन और उनके खाने के बचे हुए व्यर्थ चारे के खाद को कहते हैं । यह पौधों के लिए सभी आवश्यक पोषक तत्व उपलब्ध कराता है तथा भूमि की भौतिक रचना में सुधार करता है ।
यह किसानों को सबसे अधिक सरलता से प्राप्त हो जाती है । उन्होंने कहा कि इसमें नाइट्रोजन 0.5 प्रतिशत , फास्फोरस 0.25 प्रतिशत तथा पोटाश 0.5 प्रतिशत होता है ।इसके अतिरिक्त कैल्शियम मैग्नीशियम तथा सल्फर आदि पोषक तत्व भी होते है । केन्द्र की वरीय पदाधिकारी सह अध्यक्ष डॉ अनुराधा रंजन कुमारी ने हरी खाद की उपयोगिता एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसान ढईचा मूंग सनई आदि को हरी खाद के रूप में प्रयोग करें ।
उन्होंने कहा कि मिट्टी को कार्बन नाइट्रोजन तथा अन्य पोषक तत्व प्राप्त होती है । वर्मी कंपोस्ट चर्चा करते हुए कहा कि केचुआ द्वारा बनाई खाद की जरूरत मिट्टी की संरचना सुधारने तथा पोषक तत्व मुख्यता सूक्ष्म पोषक तत्वों की मिट्टी में उपलब्धता बढ़ती है । उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र किसानों के लिएं काम करता है । इस अवसर पर प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र भी दिया गया ।
इस अवसर पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी शत्रुघ्न साह , प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनय कुमार , बैज्ञानिक हर्ष बी आ , डॉ नंदीश सी वी आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
परिवार नियोजन कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान देने वाले स्वास्थ्यकर्मी हुए सम्मानित
बढ़ती गर्मी में बच्चों का खास ध्यान रखने की जरूरत: डॉ. यश शर्मा:
निर्माणाधीन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल का स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने किया निरीक्षण
सिधवलिया की खबरें ः नौ दिवसीय दुर्गा चंडी पाठ सह संगीतमय रामकथा महायज्ञ की तैयारियां तेज
बिहार में पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार एवं सुरक्षा के लिए सरकार गम्भीर : उमेश कुशवाहा