Breaking

पुलिस मुखबीरी में हत्या के मामलें में 15 नामजद:हत्या में संलिप्त चार लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस मुखबीरी में हत्या के मामलें में 15 नामजद:हत्या में संलिप्त चार लोगों को किया गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी पुलिस

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के नालंदा पुलिस ने एक हत्या के मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला मानपुर थाना क्षेत्र का है, जहां 16 अगस्त को 25 वर्षीय गणेश कुमार का शव सोयबा नदी से बरामद किया गया था।शव मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और सभी पहलुओं पर गहन अनुसंधान किया।मृतक के भाई के लिखित आवेदन पर मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई, जिसमें कुल 15 व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार प्राथमिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में सुरेन्द्र चौहान, बुद्धदेव चौहान, हरिश कुमार और रामकुमार उर्फ राजनिवास कुमार शामिल हैं। क्या बोले थानाध्यक्ष मानपुर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि गणेश कुमार के भाई कुंदन कुमार के द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसमें उसने बताया कि उसका भाई दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक होटल के पास 15 अगस्त की शाम खाना खा रहा था।

इसी बीच 15 लोग बाइक से आए और उसके भाई को अगवा कर पीट-पीट कर हत्या कर दिया। इस मामले में 15 नामजद एवं अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।हालांकि परिवार वालों के द्वारा यह भी कहा जा रहा था कि पुलिस मुखबिरी के संदेह में साइबर से जुड़े अपराधियों ने गणेश को अगवा कर हत्या कर दिया था। और उसका शव नदी में फेंक दिया था। वहीं अपराधियों के द्वारा बाइक को भी आग लगा दी गई थी।

यह भी पढ़े

भूमि सुधारों की प्रभावशीलता का समालोचनात्मक मूल्यांकन

भारत में समान नागरिक संहिता लागू करने के महत्त्व

भारत में कॉफी उत्पादन की स्थिति क्या है?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!