गंगपुर सिसवन में हुये पथराव मामले में 15 नामजद
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार )
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के गंगपुर सिसवन गांव में पहले के विवाद में दो पक्षों के बीच हुए पथराव के मामले में दोनों पक्षों की ओर से सिसवन थाने में अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।एक पक्ष के पुर्व मुखिया अंगद प्रसाद उर्फ राजा ने प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें गांव के ही डब्लू बीन,धर्मेंद्र बीन, विजेंदर बीन, सुरेंद्र बीन, सीताराम बीन एवं मुकेश बीन को आरोपित किया गया है।अंगद प्रसाद ने अपने आवेदन मे कहा है कि डब्लू बीन शराब बेचने का धंधा करते हैं। इसी दौरान सोमवार की शाम करीब 7:30 बजे उत्पाद विभाग के द्वारा डब्लू बीन के यंहा छापेमारी की गई जिसमें भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ था ।डब्लू बीन एवं उसके सहयोगीयों ने मुझपर सूचना देने का आरोप लगाते हुए दर्जनों कि संख्या में मेरे घर व दुकान पर धावा बोल मारपीट की।
इधर डब्ल्यू बीन ने मारपीट करने के मामले में नौ लोगों को आरोपित किया है जिसमें पूर्व मुखिया अंगद प्रसाद राजा पहलाद प्रसाद अवधेश प्रसाद अमूल कुमार बिट्टू कुमार आदर्श कुमार विष्णु कुमार शामिल है।
यह भी पढ़े
*वाराणसी में जिला जज और डीएम ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण*
*पैसे के विवाद में ‘मास्टर’ को गोली मारने के मामले में एक गिरफ्तार*
समस्तीपुर जिले के बिथान प्रखंड बीइओ निगरानी के हत्थे चढ़े